बाराबंकी में पुलिस और वकीलों में झड़प, पथराव
मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का है, जहां पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच गुरुवार को विवाद हो गया और विवाद इस कदर बढ़ गया कि बीच शहर में करीब पांच किलोमीटर जाम लग गया।
Also Read : दो से अधिक बच्चे पैदा करने वालों से छीन लिया जाएं वोट का अधिकार
साथी अधिवक्ता और उसके रिश्तेदार के साथ पुलिस द्वारा गलत व्यवहार करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे उपद्रवी वकीलों ने पुलिस फोर्स पर जमकर पत्थर चलाए। वकीलों की पत्थरबाजी में कई पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला बढ़ता देखकर वकीलों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और सभी को तितर-बितर किया।
दरअसल, उपद्रवी वकीलों का आरोप है कि बीती रात बार के पदाधिकारी रह चुके मनोज श्रीवास्तव अपने साले के साथ लखनऊ से रामनगर जा रहे थे। तभी बस स्टेशन से कुछ दूरी पर रोडवेज बस ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मनोज श्रीवास्तव ने 100 नंबर डायल करके पुलिस को बुलाया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज शिखा सिंह ने अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव और उनके साले के साथ अभद्रता और हाथापाई भी की। इसके बाद शिखा सिंह ने दोनों लोगों को ले जाकर कोतवाली के लॉकअप में डाल दिया।
अधिवक्ता के साथ उनका जो साला था, उसकी 2 दिन बाद शादी है। पुलिस के इसी गलत व्यवहार के खिलाफ वकील प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मांग थी कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, उन लोगों का गुस्सा शांत नहीं होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)