घिनौनी हरकत ! नोएडा में थूक मिलाकर गन्रे का रस बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार…

0

लखनऊ के सैलून से बीते रविवार को सामने आया थूक वाले मसाज के वीडियो के बाद अब यूपी के ही नोएडा से ऐसी ही घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है. जिसमें एक गन्ने के रस वाला रस में थूककर बेच रहा था. यह मामला नोएडा के सेक्टर 121 स्थित क्लियो सोसाइटी के पास गन्ने के जूस की दुकान का बताया जा रहा है. इस हरकत की सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए, इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

कैसे हुआ घिनौनी हरकत का खुलासा

इस मामले की शिकायत करने वाले क्षितिज भाटिया ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि, वे नोएडा के सेक्टर 121 के गढी चौखंडी गांव के पास स्थित क्लियों काउंटी सोसाइटी में रहते हैं, बीते शनिवार को वे अपनी पत्नी के साथ सोसाइटी के गेट नंबर एक पर लगने वाली गन्ने की दुकान पर गन्ने का रस पीने के लिए पहुंचे थे. वहां पहुंच कर उन्होंने दो गिलास गन्ने का रस ऑर्डर किया. इसके बाद वे बताते हैं कि, दुकानदार ने उन्होंने जूस देने से पहले गिलास में तीन से चार बार थूक दिया. इसका विरोध जताने पर आरोपी दुकानदार ने उनके साथ अभद्रता की और मामला बढता देख आरोपी अपना स्टॉल छोड़कर वहां से भाग निकला.

पुलिस ने दी ये जानकारी

रविवार को एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया है कि, ”पीड़ित से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो लोगों को थूक मिलाकर जूस बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों की पहचान शाहेब आलम और जमशेद खान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं. भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह स्थानीय फेज 3 पुलिस थाने में एफईआर दर्ज की गई और बाद में दोनों आरोपियों-जमशेद (30) और सोनू उर्फ साहबे आलम को पुलिस हिरासत में ले लिया गया.”

Also Read: बंगाल : कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर से बड़ा रेल हादसा, पांच की मौत, कई जख्मी 

प्रवक्ता ने बताया कि, ”आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए(1)(बी) (सार्वजनिक शांति भंग करना), 270 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी फैलाने का घातक कृत्य) और 34 (समान उद्देश्य से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामले में सही कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है”

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More