दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे भाजपा अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे। वह इस दौरान 2019 के लोकसभा चुनावों की रणनीति को लेकर पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। अमित शाह पूर्वाह्न् लगभग 11.15 बजे दाबोलिम हवाईअड्डे पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर और अन्य ने उनकी अगुवाई की।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शहीद स्मारक पर जाकर गोवा के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।शाह राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाली मंत्रिमंडल के सदस्यों और पार्टी विधायकों के साथ भोज करने वाले हैं।वह स्थानीय उद्योगपतियों, होटल के मालिकों, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टरों और बिल्डरों से मुलाकात करेंगे।
Also read : गुरिंदर चढ्ढा को इस अभिनेत्री ने बताया सख्त निर्देशक
तेंदुलकर ने शनिवार को मीडिया को बताया, “वह 2019 के लोकसभा चुनावों की रणनीति के लिए गोवा में हैं। उन्हें चुनावों की रणनीति के संबंध में हमारे विधायकों और पार्टी के नेताओं की ओर से जानकारियां दी जाएंगी।”शाह नई दिल्ली लौटने से पहले रविवार को दक्षिण गोवा में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)