मुंबई में आफत की बारिश! 2 दिन में 6 मौतें, कई इलाकों में बाढ़
महाराष्ट्र में मानसून की दस्तक के साथ ही राजधानी मुंबई में जमकर बारिश हुई. पिछले दो दिनों में शहर में बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी. मुंबई के घाटकोपर में बारिश के कारण तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल जमीन में धंस गई. इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई. वहीं, विलेपार्ले में बालकनी गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावाअन्य 2 लोगों के मौत की खबर है.
राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को दावा किया कि जलजमाव से निपटने के लिए बनाई गई नई व्यवस्था ठीक से काम कर रही है. इस पर विपक्षी दलों ने सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मानसून की तैयारी को लेकर सीएम का दावा पहली बारिश में ही फेल हो गया.
फ्रीज, अलमारी नाली में मिली…
इस बीच अंधेरी सबवे के पास एक नाले से फ्रिज, अलमारी और अन्य सामान मिला है. उक्त मामले की जानकारी बीएमसी अधिकारियों ने दी. कर्मियों ने अंधेरी सबवे को बंद कर दिया और पंप की मदद से जमा पानी को बाहर निकाला. अधिकारियों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में मुंबई समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है, जिसका असर यातायात पर भी पड़ा है.
सड़कों पर जलजमाव, यातायात पर असर…
मुंबई की कोलाबा वेधशाला के अधिकारियों के मुताबिक, रविवार सुबह पिछले 24 घंटों में 86 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री शिंदे ने जलजमाव जैसी स्थिति से निपटने के लिए मिलन सबवे के पास बनाए गए भूमिगत जल टैंक के कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि यह सिस्टम ठीक से काम कर रहा है. कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ के मुताबिक, शिंदे सरकार का मानसून तैयारियों का दावा पहली ही बारिश में ध्वस्त हो गया.
पिछले 24 घंटों में मुंबई शहर में 31 मिमी बारिश हुई है. पूर्वी मुंबई में 54 मिमी और पश्चिमी मुंबई में 59 मिमी बारिश हुई. बताया जा रहा है कि अगले एक हफ्ते तक मुंबई में बारिश का दौर जारी रहेगा. अभी शहर में 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. मुंबई का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.