डिंपल और आदित्य ने किया नामांकन, पहली बार साथ दिखा पूरा परिवार
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए आज का दिन काफी अहम् रहा जहां एक तरफ मैनपुरी से डिंपल यादव ने नामांकन किया तो दूसरी तरफ बदायूं से आदित्य यादव ने नामांकन दाखिल किया. मैनपुरी में डिंपल के नामांकन में अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव और शिव पाल सिंह यादव मौजूद रहें. दूसरी तरफ आदित्य के नामांकन में धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे.
डिंपल ने जीता था उपचुनाव…
बता दें कि मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल ने यहां से चुनाव जीता था. डिंपल एक बार फिर यहां से प्रत्याशी है. नामांकन से पहले डिंपल ने अष्टमी पूजन किया, कन्याओं का भोग लगाया और मुलायम सिंह की समाधि स्थल पर गईं.
एक साथ दिखा परिवार…
खास बात यह है कि यह पहला मौका है जब मुलायम सिंह के निधन के बाद डिंपल के नामांकन में पूरा परिवार एक साथ नजर आया है. नामांकन से पहले डिंपल अपने आवास से पार्टी कार्यालय पहुंची. इस दौरान इनके साथ तेज प्रताप यादव और धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे. वहीं नामांकन के दौरान इनके साथ अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव मौजूद रहे.
नेशन फर्स्ट वाले झूठ- अखिलेश
नामांकन से पहले मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि जिनकी हर बात झूठी हो और वादे झूठें हो, जनता को गुमराह करने के लिए संस्थाओं का सहारा लेना पड़ा हो. ये अमेरिका की नकल कर रहे हैं, नेशन फर्स्ट. ये अमेरिका का नारा है. हमारे मुख्यमंत्री कभी अमेरिका नहीं गए. हमारे मुख्यमंत्री एटा में जो बिजलीघर बना है वो उसका नाम नहीं ले पा रहें हो वो नेशन फर्स्ट क्या लाएंगे.
पहली बार आदित्य मैदान में…
बता दें कि आदित्य यादव पहली बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यह पहला मौका है जब वह किसी चुनावी मैदान में उतरे हैं. इससे पहले वह सहकारिता विभाग में एक्टिव थे. इससे पहले पार्टी ने शिवपाल यादव को टिकट दिया था लेकिन अब बदलाव कर यहां से आदित्य को मैदान में उतारा गया है.
क्या रणवीर सिंह करेंगे इस टॉलीवुड निर्देशक के साथ काम ? नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
वाद से नहीं है कोई नाता…
बता दें कि आदित्य और उनकी पत्नी पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. आदित्य पर केवल एक मुकदमा आगरा में लंबित है. आदित्य और उनकी पत्नी की आय का श्रोत व्यापार और कंसल्टेंसी है. बताया जा रहा है कि आदित्य ने अपनी संपत्ति खुद अर्जित की है.