कंसर्ट रोककर दिलजीत दोसांझ ने दी टाटा को श्रद्धांजलि, वीडियो वायरल…
86 वर्षीय भारतीय बिजनेस टाइकून रतन नवल टाटा का देहांत हो गया है. उन्होंने देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली. रतन साहब का दुनिया को इस तरह अलविदा कहना किसी को पसंद नहीं आ रहा है और सब लोग उनके स्वर्गवास पर दुखी हैं. ऐसे हर कोई इस खबर से आहत हुआ है. जिसके लिए हर बड़ा से छोटा शख्स उन्होंने श्रद्धांजलि देते नजर आ रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो सच में भावुक कर देने वाला है. इसमें दिलजीत दोसांझ जर्मनी में अपने एक कंसर्ट के लिए पहुंचे थे और यह कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान उन्हें खबर मिली कि रतन टाटा का निधन हो गया. ऐसे में जो उन्होंने किया वह वाकई दिल छू लेने वाला था. आइए जानते हैं क्या कुछ किया दिलजीत ने….
कंसर्ट रोक रतन टाटा को श्रद्धांजलि
इन दिनों दिलजीत दोसांझ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभार में लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे हैं. इसी कड़ी में यूनाइटेड किंग्डम यानी यूके में एक कॉन्सर्ट करने के लिए बुधवार को वह जर्मनी पहुंचे थे और वहां म्यूजिक कॉन्सर्ट को होस्ट कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें भारत के दिग्गज बिजनेस मैन रतन नवल टाटा के देहांत की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत ही कॉन्सर्ट को रोक दिया और पद्म विभूषण विजेता रतन टाटा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.
Also Read: भूल भूलैया 3 का ट्रेलर लॉन्च, हॉरर, कॉमेडी के साथ दो मंजुलिया लगाएंगी रहस्य तड़का…
रतन टाटा को याद कर कही ये बात
रतन टाटा एक बिजनेसमैन और आम आदमी के रूप में हर किसी के पसंदीदा माने जाते थे. उनकी विनम्रता लोगों के दिलों में हमेशा अमर रहेगी. दिलजीत दोझांस ने भी रतन टाटा को इसी तरह श्रद्धांजलि दी है और कहा है कि, ‘आज रतन टाटा का नाम लेना जरूरी है. उन्होंने जिस तरह से अपनी लाइफ जी…जितना मैंने उनके बारे में पढ़ा और सुना…मैंने आज तक कभी नहीं देखा कि उन्होंने किसी के बारे में कभी बुरा बोला हो. उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत की, लोगों की मदद की और हमेशा अच्छा काम किया. लोगों को उनके जैसा ही होना चाहिए. रतन टाटा की जिंदगी से एक चीज सीख सकते हैं कि हमेशा पॉजिटिव सोचें, कड़ी मेहनत करें और दूसरों की मदद करें.”
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन
दिलजीत के कंसर्ट के इन भावुक पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके फैन्स दिलजीत की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. इसको लेकर एक यूजर ने लिखा है कि यह आदमी कुछ ऐसा है, आज तक किसी कलाकार ने ऐसा नहीं किया.. सच में दिलजीत पाजी आप महान हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि सफल लोग दूसरे सफल लोगों का सम्मान करते हैं..वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है कि बहुत दयालु और साफ़ दिल के इंसान. इसी क्रम में एक और यूजर ने लिखा है कि ”एक किंवदंती दूसरे को सलाम कर रही है. एक टाइटन को मार्मिक श्रद्धांजलि. धन्यवाद दिलजीत”
दिलजीत के अलावा इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
सलमान खान, अजय देवगन और अन्य कलाकारों ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. जहां एक तरफ दिलजीत ने कंसर्ट रोक कर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है तो वहीं अजय देवगन ने इस खबर के आने के बड़ा कदम उठाते हुए एक्स पर अपना चैट सेशन रद्द कर दिया है. दूसरी ओर सलमान खान ने रतन टाटा के निधन पर शोक जाहिर किया है और एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि श्री रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख हुआ.
Also Read: हादसे का शिकार हुईं तुलसी कुमार, दर्द और तकलीफ से कराहने का वीडियो वायरल….
एक युग का हो गया है अंतः अमिताभ बच्चन
वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी एक्स पर पोस्ट के माध्यम से रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है. इसमें उन्होंने लिखा है कि ”टी 5159(आई) .. अभी श्री रतन टाटा के निधन की खबर मिली.. बहुत देर से काम कर रहे थे.. एक युग का अंत हो गया है.. एक बेहद सम्मानित, विनम्र लेकिन दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प वाले दूरदर्शी नेता.. उनके साथ कुछ अद्भुत पल बिताए, कई अभियानों के दौरान हम एक साथ शामिल थे..मेरी प्रार्थना.”