वाराणसी में गिरा जर्जर मकान, कोई हताहत नहीं, मलबे में दबे वाहन
वाराणसी में जर्जर मकान के आगे का हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर पडा.
वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के पत्थर गली में गुरुवार की सुबह एक जर्जर मकान के आगे का हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर पडा. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मकान के मलबे में कुछ वाहनों के दबे होने की बात सामने आ रही है. सूचना के बाद मौके पर एसीपी कोतवाली ईशान सोनी और कोतवाली थाना प्रभारी राजीव सिंह तत्काेल पहुंचे और हालात का जायजा लिया. एनडीआरएफ की टीम ने भी तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया. बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश के बाद यह घटना हुई.
नगर निगम ने पूर्व में दिया था नोटिस
मकान काफी पुराना था. नगर निगम की ओर से भवन मालिक को पहले ही नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. मकान के स्वामी रामचंद्र ठाकुर का कहना है कि मकान की जर्जर स्थिति की जानकारी थी, परंतु इसे समय रहते दुरुस्त नहीं किया जा सका. मकान में लंबे समय से तीन किराएदार अशोक यादव, विनोद कुमार गौड़ और मोहन कुमार विश्वकर्मा अपने परिवारों के साथ रह रहे थे.
Also Read- वाराणसी: रामनगर मेला क्षेत्र का निरीक्षण, मूर्ति विसर्जन का भी ध्यान.. नगर आयुक्त ने दिए निर्देश
घटना के वक्त मकान का आगे का हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया, लेकिन उसमें रहने वाले मकान के पिछले हिस्से से पड़ोसी के घर में सुरक्षित चले गए. इससे उनकी जान बची.
तीन गाड़ियां दबीं
हालांकि, मलबे में तीन गाड़ियां दब गईं, जिनके बारे में अभी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. मकान मालिक को पहले से नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बावजूद, कोई मरम्मत या पुनर्निर्माण कार्य नहीं किया गया था.
Also Read- नवरात्र स्पेशल: माता रानी के स्वरूपों के पसंदीदा नौ रंग, इस नवरात्र करें धारण
स्थानीय निवासियों ने घटना को लेकर चिंता जताई है, खासकर ऐसे पुराने भवनों के बारे में जिन्हें नगर निगम द्वारा नोटिस दिए गए हैं लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बता दें कि पक्का महाल में सैकडों जर्जर मकान हैं जिन्हें नगर निगम की ओर से नोटिस दी गयी लेकिन फौरी तौर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.