‘बाबा राम रहीम’ के बाद अब ‘राधे मां’ की बारी !
बाबा राम रहीम को बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा हो चुकी है। इसके बाद अब राधे मां के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं है। पंजाब में एक व्यक्ति ने उच्च न्यायालय से उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की अपील की है।
read more : डॉ. राधाकृष्णन : एक शिक्षक जिसने जलाई ‘शिक्षा की मशाल’
पंजाब के फगवाड़ा निवासी सुरेंद्र मित्तल ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर स्वंयभू देवी अवतार राधे मां के खिलाफ मामला दर्ज कराने की अपील की थी।
read more : शिक्षक दिवस विशेष : पढे़गा इंडिया तभी तो बढे़गा इंडिया
खिलाफ बोलने से रोकने की कोशिश कर रही है
जिस पर सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय ने कपूरथला पुलिस को फटकार लगाई है। उच्च न्यायालय ने पुलिस से पूछा है कि अब तक इस मामले में एफआईआर क्यूं नहीं दर्ज की गई। सुरेंद्र मित्तल ने कुछ महीने पहले राधे मां के खिलाफ पंजाब पुलिस को शिकायत दी थी कि राधे मां उसको रात-बेरात फोन करके परेशान करती है और डरा-धमकाकर उसे अपने खिलाफ बोलने से रोकने की कोशिश कर रही है।
read more : फरुर्खाबाद में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुईं मौतें : प्रमुख सचिव
मामले में एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई
पंजाब पुलिस को अब इस मामले में उच्च न्यायालय के सामने 13 नवंबर से पहले जवाब देना है। पुलिस को यह भी बताना है कि इस मामले में आपराधिक मामला बनता है या नहीं। अगर आपराधिक मामला बनता है तो अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)