अंग्रेजी में भी सुनाई देंगे दिल्ली रामलीला के डायलॉग, सबकी भावनाओं का रखा जाएगा ख्याल…
देश की धरोहर राजधानी के लाल किला स्थित होने वाले प्रसिद्ध लव कुश रामलीला आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस बार 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक इसका आयोजन होगा. इसको लेकर लव कुश रामलीला कमेटी की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि इस बार अवधी, संस्कृति के साथ-साथ अंग्रेजी और हिंदी में भी रामलीला कलाकारों के बीच संवाद देखने को मिलेगा. रामलीला के दर्शक पात्रों के संवादों को अच्छी तरह से सुनें ही नहीं, बल्कि उनका भाव भी समझ सकें, उसी को ध्यान में रखते हुए इस साल यह नया प्रयोग किया जाने वाला है. रविवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई लवकुश रामलीला कमिटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिटी के पदाधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी. इतना ही नहीं, इस साल पहली बार लवकुश रामलीला को ग्लोबल स्वरूप देते हुए अमेरिका, कनाडा, दुबई और लंदन में इसका सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था भी की जा रही है. इन चारों देशों में रह रहे भारतीय और अन्य इच्छुक लोग भी तीन घंटे की रामलीला देख सकेंगे।
रामलीला को ग्लोबल स्तर पर प्रस्तुत करने की तैयारी…
रामलीला कमेटी की तरफ से कहा गया कि 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले दिल्ली के इस प्राचीन रामलीला को भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा. इस रामलीला को देखने के लिए दिल्ली के साथ-साथ दूरदराज से लोग भी आते हैं. और सभी वर्ग के लोग आते हैं. इसलिए सभी लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए अलग-अलग भाषाओं में कलाकारों के बीच संवाद देखने को मिलेगा रामलीला को ग्लोबल स्तर पर प्रस्तुत करने की तैयारी है जिसे जन-जन तक भारतीय परंपरा और संस्कृति को पहुंचाया जा सके .
रामलीला कमिटी के अध्यक्ष का क्या कहना है…
बता दे कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रामलीला कमिटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि हमने रामलीला के संवादों से संस्कृत और अवधी के कठिन शब्दों को हटाकर उनकी जगह आम बोलचाल में इस्तेमाल होने वाले हिंदी और अंग्रेजी के शब्दों को शामिल करने का फैसला किया है, क्योंकि लीला देखने आने वाले ज्यादातर लोग संस्कृत और अवधी में बोले जाने वाले डॉयलॉग्ज का अर्थ नहीं समझ पाते हैं और लीला के भाव को आत्मसात नहीं कर पाते हैं. इसके अलावा सभी प्रकार के फूहड़ और आपत्तिजनक शब्दों को भी हटाया जाएगा और समाज में सबकी भावनाओं का ध्यान रखते हुए लीला का मंचन किया जाएगा।
कमिटी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सत्यभूषण जैन और जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी लीला कमिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक मेगा हेल्थ मेले का आयोजन करेगी. लीला स्थल पर संत त्रिलोचन दास जी के द्वारा प्रभु श्रीराम की संगीतमय कथा का आयोजन भी किया जाएगा।
READ ALSO- स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि आज , जानिए कैसा था जीवन का सफर…