कोरोना: 48 घंटे तक प्रभावित रहेगी डायल-112 सेवा, फोन का जवाब न मिले तो ऐसे पाएं मदद…

Dial-112

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी लखनऊ में शनिवार को कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं। इसमें यूपी पुलिस की (आपातकालीन सुविधा) हेल्पलाइन नंबर- 112 (Dial-112) के भवन में काम करने वाले पांच और कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये, जिसके बाद पुलिस का 112 कंट्रोल रूम को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इस वजह से 112 सर्विस प्रभावित रहेगी।

डायल 112 में मिले पांच और संक्रमित

यूपी 112 के एडीजी असीम अरूण का कहना है कि उत्तर प्रदेश के हेल्पलाइन नंबर 112 में कार्यरत एक कर्मचारी गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद वहां कार्यरत 30 और लोगो के सैपंल लिये गये, जिसमें से पांच और संक्रमित पाये गये। ये सभी तकनीकी टीम में काम करते हैं।

48 घंटे के लिए डायल 112 कंट्रोल रूम बंद

एडीजी ने यह भी बताया कि इन सभी में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं और उनके इलाज की व्यवस्था कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि लखनऊ सीएमओ की राय के अनुसार, पूरे भवन को सैनेटाइज करने के लिये 48 घंटे के लिये बंद कर दिया गया है। इन पांच लोगो के संपर्क में कौन कौन लोग आये थे उसके बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।

उन्होंने कहा कि दोपहर की शिफ्ट पूरी करके कर्मी अपने घर जाएंगे। शाम की शिफ्ट में कोई कर्मी काम पर नहीं आएंगे। 24 घंटे के लिए भवन से सभी लोगों को बाहर रखा जाएगा। नगर निगम के सहयोग से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।

सोशल मीडिया के जरिए मिलेगी मदद

एडीजी ने बताया कि कर्मचारी अपने घर से काम करेंगे और प्रयागराज केंद्र को हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली फोन काल को रिसीव करने को कहा गया है। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर हेल्पलाइन पर आपके फोन का जवाब न मिलें तो आप अपनी शिकायत सोशल मीडिया पर करें या 1073 नंबर के जरिये मदद के लिये संपर्क करें। आपकी मदद के लिये फोन को संबंधित जिले के कंट्रोल रूम से कनेक्ट कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: ADG L&O ने जारी किया आदेश, यूपी पुलिस नहीं करेगी चाइनीज ऐप्स का इस्तेमाल

यह भी पढ़ें: सिपाही ने पत्नी को गोली मारकर खुद भी की आत्महत्या, महकमे में मचा हड़कंप

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)