Dhanteras 2024: जाने क्या है धनतेरस में सोना- चांदी खरीदने का शुभ चौघड़िया मुहूर्त…
धनतेरस 2024 में शुभ चौघड़िया मुहूर्त...
Dhanteras 2024: हिन्दू धर्म में धनतेरस का विशेष महत्त्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन से कलश लेकर प्रकट हुए थे. वहीं, पंचांग के अनुसार देशभर में धनतेरस का त्यौहार आज है. बता दें कि धनतेरस का पर्व धन और आरोग्य से जुड़ा है. धन के लिए कुबेर और मां लक्ष्मी और आरोग्य के लिए धन्वंतरि की पूजा की जाती है.
आइए जानते हैं धनतेरस में खरीददारी के लिए चौघड़िया मुहूर्त के बारे में…
धनतेरस 2024 में शुभ चौघड़िया मुहूर्त…
दिन में ख़रीददारी का मुहूर्त…
चर-समांन्य मुहूर्त- सुबह 09:18 से 10:41 तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त- सुबह 10:41 से 12: 05 दोपहर तक
अमृत- सर्वोत्तम मुहूर्त-दोपहर 12:05 से 01: 28 तक
शुभ-उत्तम मुहूर्त- 02:51 – 04:15 तक
रात का चौघड़िया मुहूर्त…
लाभ-उन्नति मुहूर्त- शान 07:15 से 08:51 तक
शुभ- उत्तम मुहूर्त- रात 10:28 से मध्यरात्रि 12:05 (अक्टूबर 30 )
अमृत- सर्वोत्तम मुहूर्त- मध्यरात्रि 12:05 से देर रात 01: 42 तक (अक्टूबर 30 )
चर-समांन्य मुहूर्त- देर रात्रि 01: 42 से सुबह 03:18 तक
धनतेरस में वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त…
ज्योतिष विधि की माने तो धनतेरस में वाहन खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त आज यानि 29 अक्टूबर से सुबह 10 बजकर 31 मिनट से 30 अक्टूबर 1 बजकर 15 मिनट तक है.
ALSO READ : धनतेरस आज, इस दिन करें इस विशेष कथा का पाठ…
धनतेरस में सोने और चांदी के खरीदने का शुभ मुहूर्त…
धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त उदया तिथि पर पड़ रहा है. ऐसे में सोने-चांदी की खरीदारी 30 अक्टूबर, दिन गुरुवार को की जाएगी. हालांकि पूजा 29 अक्टूबर की रात को करना शुभ लेकिन पूजा हो जाने के बाद भी खरीदारी करना उत्तम होगा.
पहला शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर, 10:31am – 30 अक्तूबर, 6:32am
दूसरा शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर, 6:31pm – 8:13pm
तीसरा शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर, 5:38pm – 6:55pm
ALSO READ: काशी के इस चमत्कारिक कूप के जल से मिलती है रोगों से मुक्ति
धनतेरस की तिथि की समाप्ति 30 अक्टूबर को शाम के समय है. यूं तो सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर को भी है लेकिन वह मुहूर्त तिथि के शुरू होने से पहले का है. ऐसे में उस मुहूर्त में सोना-चांदी खरीदने का कोई लाभ नहीं होगा.