Dexamethasone : मिल गई कोरोना की दवा, खर्चा भी बहुत कम !
कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है। दुनियाभर में 80 लाख से ज्यादा कोविड-19 के मामले सामने आ चुके है। वैज्ञानिक इसकी दवा की खोज में लगे है। इस बीच ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने बड़ा दावा किया है।
इन वैज्ञानिकों का दावा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डेक्सामेथासोन बड़ी कामयाबी है। सस्ती और आसानी से मिलने वाली दवा कोरोना वायरस के भारी जोखिम वाले मरीजों की जान बचा सकती है।
बता दें कि डेक्सामेथासोन दुनिया में जारी रिसर्च का सबसे बड़ा हिस्सा है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्च के नतीजे में कहा गया है कि जो लोग वेंटिलेटर पर थे उन्हें यह दवा दी गई। इस दवा के इस्तेमाल से मरीजों की मौत का खतरा एक तिहाई कम हो गया।
बहुत ही सस्ता स्टेराइड है डेक्सामेथासोन-
जल्द ही इस दवा को लेकर एक रिसर्च पेपर भी प्रकाशित किया जाएगा। डेक्सामेथासोन एक बहुत ही सस्ता स्टेराइड है और इसका इस्तेमाल कई रोगों को कम करने के लिए दुनियाभार में बड़े पैमाने पर किया जाता है।
बता दें कि कोरोना के इलाज के लिए अभी तक किसी दवा या टीके का निर्माण नहीं हुआ है। इस महामारी से दुनियाभर में करीब 4.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
रिसर्च के नतीजों में पता चला है कि वेंटिलेटर पर पहुंच चुके हर 8 मरीजों को डेक्सामेथासोन की दवा देने से उनमें से एक रोगी को बचाने में कामयाबी मिली है।
यह भी पढ़ें: भारत में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
यह भी पढ़ें: प्रयागराज : कोरोना पॉजिटिव हुए IPS अनिरुद्ध सत्यार्थ, मचा हड़कंप
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]