शाहनवाज शेख संग लव मैरिज कर देवोलीना हुईं ट्रोल, ‘बच्चा हिंदू होगा या मुस्लिम’ सवाल पर भड़कीं गोपी बहु

0

टीवी इंडस्ट्री में गोपी बहु के नाम से मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने गुपचुप तरीके से अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख के साथ लव मैरिज कर ली. जिसके बाद से वो लगातार चर्चा में हैं. शादी की खबर से देवोलीना के फैंस काफी हैरान है. इसके अलावा, मुस्लिम से शादी को लेकर सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने उनसे पूछा कि बच्चा हिंदू होगा या मुस्लिम? इस सवाल पर देवोलीना भड़क गईं और उन्होंने ट्रोलर को करारा जवाब दिया है.

Devoleena Bhattacharjee Shahnawaz Sheikh

 

दरअसल, अधिकतर लोगों को लगा कि वह ‘साथ निभाना साथिया’ के अपने को-स्टार विशाल सिंह से शादी कर रही हैं, लेकिन देवोलीना ने अचानक अपने पति शहनवाज शेख उर्फ शोनू से मिलवाकर फैंस को चौंका दिया. हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने उनसे सवाल किया कि ‘आपके बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान?’ इसके जवाब में उन्होंने यूजर को आड़े हाथों लिया. हालांकि, यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है.

Devoleena Bhattacharjee Shahnawaz Sheikh

 

यूजर को जवाब देते हुए देवोलीना ने लिखा

‘क्या मेरे बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान, ये पूछने वाले आप कौन? और आपको जब बच्चों को लेकर इतनी चिंता हो रही है तो बहुत सारे अनाथ आश्रम हैं, तो जाइये, एडॉप्ट करिए और अपने हिसाब से धर्म और नाम तय कीजिए. मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म, मेरे नियम. आप कौन? #toxic’

Devoleena Bhattacharjee Shahnawaz Sheikh

 

इससे पहले एक यूजर ने कमेंट किया ‘रेस्ट इन फ्रिज’. इसके जवाब में देवोलीना ने लिखा

‘अरे अरे कहीं आपको ही फ्रिज में ना फिट कर दें आपकी फ्यूचर वाइफ और बच्चे मिलकर. मुझे यकीन है याद तो होगा ही ज्यादा पुरानी न्यूज नहीं है, लेकिन फिर भी आपको ऑल द बेस्ट. #sickmind #toxic.’

बता दें सोशल मीडिया पर देवोलीना ने शाहनवाज के साथ अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की थी. जिसको लेकर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था. इस मामले को लोगों ने लव जिहाद से भी जोड़ा. लोगों ने देवोलीना की तुलना श्रद्धा से कर रहे हैं.

 

Also Read: Video: पुलिस थाने में अपनी हत्या की FIR दर्ज करवाने पहुंचीं ‘मृत’ TV एक्ट्रेस, कहा- ये मानसिक उत्पीड़न है

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More