देवेंद्र फडणवीस ने किया बाबा कालभैरव का दर्शन, बोले महाराष्ट्र का काशी से पुराना नाता
वाराणसी: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार को पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के लिये पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने आज यानि गुरुवार की सुबह काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार में पहुंचकर उनका दर्शन- पूजन किया. उन्होंने बाबा की आरती उतार कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.
Also Read : आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है इलेक्टोरल बांड : प्रमोद तिवारी
बाबा विश्वनाथ और संकमोचन मंदिर के दरबार में भी लगाई हाजिरी
उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने बुधवार की रात 9 बजकर 30 मिनट पर संकटमोचन मंदिर पहुंचकर राम के परमभक्त हनुमान जी के दर्शन किया. वहीं गुरुवार की सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिया.
काशी महाराष्ट्र समागम में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
बुधवार को महराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री जंगमबाड़ी मठ में एक भारत श्रेष्ठ भारत: काशी महाराष्ट्र समागम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसमें वह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे भारत को विचार देने वाली काशी है. काशी और महाराष्ट्र का नाता सैकड़ों वर्ष पुराना है. एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को काशी महाराष्ट्र समागम साकार करता है.
मुंगेरीलाल के सपने की तरह हैं राहुल गांधी के सपने
देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के विपक्ष द्वारा सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि मुंगेरी लाल की तरह राहुल गांधी को भी सपने देखने का हक है. वहीं उन्होंने दावा किया कि 4 जून को भाजपा केन्द्र में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों ने अपने लिये गंगा पुत्र को चुना है.
मोदी-योगी जोड़ी की तारीफ की
उन्होंने वाराणसी को बदलने में पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रयासों का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि दुनिया बाबा विश्वनाथ की भूमि काशी की परिवर्तन यात्रा देखना चाहती है. कहा कि वह भी शहर का दौरा करके अभिभूत हुए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें काशी में प्रचार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग खुद पीएम मोदी को जीता कर अपना आशीर्वाद देंगे.
आज शाम 6 बजे के बाद थम जाएगा चुनावी प्रचार
देश में 1 जून को अंतिम यानि 7वें चरण में मतदान होने है. इसी कड़ी में आज शाम 6 बजे के बाद चुनावी प्रचार पर रोक लग जाएगी. पीएम मोदी इस बार भी व्यस्त चुनावी दौरे के बाद ध्यान के लिये कन्याकुमारी के स्वामी विवेकानन्द मेमोरियल में पहुंचेंगे. लोकसभा 2019 के चुनाव प्रचार के खत्म होने के बाद वह केदारनाथ में ध्यान लगाने पहुंचे थे. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किये जाएंगे