मैंने नहीं की राज ठाकरे से मुलाकात : फडणवीस
भाजपा नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को इससे इनकार कि उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की थी। फडणवीस ने कहा कि उनके साथ हाथ मिलाने की अभी कोई योजना नहीं है।
विधानसभा में विपक्ष के नेता फडनवीस ने कहा कि उनकी पार्टी और मनसे का कोई वैचारिक मेल नहीं है।
उन्होंने यहां एक समारोह में कहा, ‘मैं मनसे प्रमुख राज ठाकरे से नहीं मिला और उनके साथ हाथ मिलाने की अभी कोई योजना नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘भाजपा, एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में विभिन्न (क्षेत्रीय) संगठनों के साथ काम करने के पक्ष में है। हम भविष्य में इस पर सोचेंगे।’
मीडिया के एक वर्ग में दावा किया गया था कि फडणवीस ने हाल में राज ठाकरे से मुलाकात की और दोनों ने राज्य में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार से मुकाबले के लिए एक संभावित समझौते पर चर्चा की।
राज ठाकरे ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा के खिलाफ जमकर प्रचार किया था।
यह भी पढ़ें: JNU हिंसा पर बोले उद्धव ठाकरे : छात्रों पर हमले ने 26/11 की याद दिला दी
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ीं