देवदीपावली: देवों के स्वागत के लिए काशी तैयार, उपराष्ट्रपति एवं सीएम होंगे शामिल

0

देवदीपावली:  वाराणसी देवदीपावली पर 15 नवंबर को देवों के स्वागत के लिए काशी तैयार है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी रहेंगे. उपराष्ट्रपति नमो घाट का लोकार्पण भी कर सकते हैं. बता दें कि अब नमो घाट को भी नगर निगम के अभिलेखों में दर्ज कर लिया गया है. साथ ही खिडकिया घाट अब इतिहास हो गया है. दूसरी तरफ गंगा सेवा निधि की तरफ से पहली बार गंगा आरती देखने की व्यवस्था ऑनलाइन की गई है.

घाट, कुंड समेत 221 स्थानों पर जलेंगे 21 लाख दीप

देव दीपावली से पहले महादेव की नगरी काशी देवों के स्वागत के लिए तैयार हो रही है. अधिकारी इन तैयारियों की निगरानी में लगे हैं. मान्यता है कि इस भव्य दीपोत्सव को देखने के लिए खुद देवता स्वर्ग से धरती पर आते हैं. देव दीपावली के अवसर पर काशी के 84 घाट के अलावा कुंड, तालाबों सहित 221 से अधिक स्थानों पर कुल 21 लाख दीप एक साथ जलाए जाएंगे. जहां काम अधूरा है वहां युद्ध स्तरर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

झांकी में देखने को मिलेगी नारी सशक्तीकरण की झलक

देव दीपावली पर घाटों पर कई तरह की झांकियां दिखेंगी. नारी सशक्तीकरण से लेकर नशामुक्ति तक को इसमें दर्शाया जाएगा. काशी को सहेजने में अहम योगदान देने वाली अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जंयती वर्ष पर तीन घाटों पर उनकी वीरगाथा की झांकी सजेगी. दीपों से रतन टाटा को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी. देव दीपावली एवं आरती महासमिति के अध्यक्ष आचार्य वागीश दत्त और उपाध्यक्ष पं. गंगाधर उपाध्याय ने बताया कि इस बार जाति पंथ अनेक, हम सनातनी एक की थीम पर देव दीपावली मनाई जाएगी. गंगा घाट, वरुणा, गोमती के तटों के अलावा कुंड, तालाबों सहित 221 से अधिक स्थानों पर लाखों दीप जलाए जाएंगे. इसमें समिति से जुड़ी 70 से अधिक संस्थाएं 12 लाख दीप जलाएंगी. बाकी प्रशासन की ओर से जलाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि सभी संस्थाएं घाटों की अलग-अलग थीम बनाकर दीप जलाएंगी. अहिल्याबाई, पंचगंगा व मणिकर्णिका घाट पर अहिल्याबाई होल्कर की झांकी सजाकर दीप जलाए जाएंगे. राजघाट सहित आसपास के घाटों पर गायत्री माता, नशा मुक्ति, नारी सशक्तीकरण आदि का संदेश दिया जाएगा। जबकि भोषले घाट पर दीप जलाकर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Also Read: वाराणसी: बीयर की दुकान का मामूली विवाद पहुंचा घर, सिंचाई कर्मी की पीट कर हत्या, चक्काजाम

सतुआ बाबा को श्रद्धांजलि देंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सतुआ बाबा को श्रद्धांजलि देने 15 नवंबर को बनारस आएंगे. वह जगद्गुरु विष्णुस्वामी संप्रदायाचार्य यमुनाचार्य महाराज की 12वीं पुण्यतिथि पर होने वाले आयोजन में शामिल होंगे. महामंडलेश्वर संतोष दास ने बताया कि बुधवार से रामचरितमानस पाठ आरंभ हो गया है. 14 को मानस पाठ का समापन होगा. 15 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को प्रात: छह बजे से 11 ब्राह्मण ललिता सहस्त्रनाम का पाठ करेंगे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More