देव दीपावली: वाच टावर से निगरानी, तैयारियों का लिया जायजा
वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान और देवदीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को पहुंचे अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा. एस चनप्पा ने अधिकारियों के साथ काशी के घाटों का निरीक्षण किया. अस्सी घाट पर वाच टावर से नगरानी के निर्देश दिए.
डा. चनप्पा नमो घाट से होते हुए अस्सी घाट पहुंचे. इस दौरान पंचगंगा, दशाश्वमेध समेत सभी घाटों पर सुरक्षात्मक उपायों और फोर्स की तैनाती की जानकारी ली. घाटों के किनारे 40 वाच टावर बने हैं. अधिकारियों ने उन टावरों पर चढ़कर देखा कि वहां से कहां तक की भीड़ पर नजर रखी जा सकती है.
Also Read : देव दीपावली पर बनारस घूमने का बना रहे प्लान, तो करनी होगी इतनी जेब ढीली
मिला है राज्यस्तरीय समारोह का दर्जा
चूंकि देव दीपावली को राज्यस्तरीय समारोह का दर्जा मिल चुका है, इसलिए प्रदेश सरकार की विशेष नजर है. देव दीपावली देखने के लिए देश-विदेश समेत विभिन्न प्रांतों के विशिष्ट व अति विशिष्ट लोगों का आगमन होने वाला है. अफसरों ने उनके बैठने, मोटर बोट, नावों के अलाव कू्रज के संचालन की जानकारी ली. पैदल भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने नाविकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं आदि से घाटों की स्थिति की जानकारी ली. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को घाट के साथ ही गलियों और सड़कों पर सुरक्षा इंतजाम बेहतर बनाने का निर्देश दिया. उनके साथ डीसीपी काशी जोन, एसीपी दशाश्वमेध के अलावा कोतवाली, दशाश्वमेध व भेलूपुर के थाना प्रभारी रहे.