देव दीपावली 2023- 13 मिनट तक बनारस में गंगा पार रेत पर होगा ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो
27 नवम्बर को मनाए जाने वाले देव दीपावली की तैयारी बनारस में जोरों पर चल रही है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के सामने रेत पर ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो का आयोजन किया जाएगा. योगी सरकार देव दीपावली को दिव्य और भव्य बनाने के लिए 12 लाख दीपों से घाटों को रोशन करने के साथ लेजर शो, क्रैकर्स शो का भी आयोजन करा रही है. पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो लगभग 1 किलोमीटर के स्ट्रेच पर 13 मिनट का होगा. डोम एंटरटेनमेंट के इंडिया हेड संजय प्रताप सिंह ने बताया कि रेत पर क्रैकर्स शो के दौरान भगवान शिव के ऊपर बने “हर-हर शंभू“, “शिव तांडव स्त्रोत“ आदि भजनों के रात 9 से 10 तक शो का आयोजन होगा.
Also Read : हाईटेक कैमरों की निगहबानी में पूर्वांचल की सप्तसागर दवा मंडी
आकाश में बिखर जाएगी सतरंगी छटा
आतिशबाजी के दौरान आसमान में सतरंगी छटा बिखरी दिखेगी. यही नहीं आकाश में कई तरह के आकर्षक आकार के चित्र भी दिखाई देंगे. जानकारी दी गई कि इस क्रेकर शो में पटाखे लगभग 60 से 70 मीटर ऊंचाई तक जाते हैं, जो काफी दूर से दिखाई देते हैं. ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स प्रदूषण रहित होते हैं. पटाखों की आवाज 70 डेसीबल से कम होती है.
लाखों पर्यटक देखेंगे अद्भुत छठा
सरकार ने देव दीपावली को लोकल से ग्लोबल बना दिया है. इस वर्ष देव दीपावली पर बनारस में 7 से 8 लाख श्रद्धालुओं सेत पयर्टकों के आने का अनुमान है. इसको देखते हुए प्रशासन सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही है. घाटों और सड़कों पर यातायात कोनियंत्रण करने का पुख्ता प्लान बनाया गया है.