राम राज्य रथयात्रा पर तमिलनाडु में बवाल, धारा 144 लागू

0

तमिलनाडु(Tamilnadu) में मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके और कुछ मुस्लिम संगठनों के विरोध के बावजूद विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की राम राज्य रथयात्रा ने मंगलवार को तमिलनाडु(Tamilnadu) में प्रवेश किया। डीएमके के वर्किंग प्रेजिडेंट एमके स्टालिन ने विधानसभा में यह कहते हुए यात्रा का विरोध किया कि इस यात्रा से सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ेगा और शांति को खतरा पहुंचेगा।

13 फरवरी से शुरू हुई थी यात्रा

स्टालिन और डीएमके के विधायकों ने विधानसभा में नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट किया। बाहर आकर सड़क पर बैठे स्टालिन और विधायकों को हिरासत में ले लिया गया। बता दें कि 13 फरवरी को अयोध्या से चली इस यात्रा का पहला चरण 25 मार्च को कन्याकुमारी में समाप्त होगा। इसके बाद यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए रवाना होगी।

Also Read : सिद्धारमैया के ‘मास्टरस्ट्रोक’ से कर्नाटक में सियासी तूफान

तिरुनेल्वेली में धारा-144 लागू

इसी बीच कुछ लोगों द्वारा यात्रा के विरोध में प्रदर्शन की घोषणा के चलते तिरुनेल्वेली में 23 मार्च तक के लिए धारा-144 लगा दी गई है। जिले के एसपी डॉ. अरुण शक्तिकुमार ने कहा, ‘हमने धारा-144 के तहत निषेधात्मक आदेश जारी कर दिया है। रथयात्रा को प्रशासन की अनुमति मिली है। ऐसे में यात्रा में व्यवधान पहुंचाने वाले के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।’

44 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

अब तक 44 प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों की मांग की है कि गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं को छोड़ा जाए और इस रथ यात्रा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए।

नवभारत टाइम्स

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More