राम रहीम ने मांगी खेती के लिए पैरोल, प्रशासन ने कहा- उसके नाम पर कोई जमीन नहीं
रोहतक की सुनारिया जेल में दुष्कर्म और हत्या के मामले में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को खेती के लिए पैरोल की मांग की थी लेकिन इस पैरोल पर तलवार लटकती नजर आ रही है।
सिरसा के तहसीलदार की रिपोर्ट के मुताबिक डेरे के पास कुल 250 एकड़ भूमि है। इसमें कहीं भी राम रहीम मालिक या काश्तकार नहीं है। सारी भूमि डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट के ही नाम है।
यही वजह है कि प्रशासन की नजर में पैरोल का आधार नहीं बन रहा है। डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसे जल्द ही तैयार कर जेल प्रशासन को भेजा जाएगा। एसएसपी डॉ. अरुण नेहरा ने बताया कि वे मैरिट के आधार पर ही फैसला लेंगे।
वहीं सिरसा प्रशासन की रिपोर्ट के बाद ही रोहतक जेल प्रशासन कोई फैसला लेगा। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक राम रहीम के बाहर आने पर सिरसा में कानून व्यवस्था कायम रखने में दिक्कत आ सकती है। 24 घंटे निगरानी रखना भी मुश्किल होगा। इसलिए पैरोल देने की सिफारिश के आसान न के बराबर है।
यह भी पढ़ें: पुलिस को है जिस बाबा की तलाश, पढ़े, फर्श से अर्श तक का सफर
यह भी पढ़ें: जानें, किन-किन बाबाओं को अखाड़ा परिषद ने बताया ‘फर्जी बाबा’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)