जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ और आतंकियों में मुठभेड़, डीएसपी शहीद
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के तारिगाम में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक अमन ठाकुर शहीद हो गए हैं और सेना का एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल अधिकारी को 92 बेस अस्पताल ले जाया गया है।
अमन ठाकुर 2011 बैच के अधिकारी थे और पिछले डेढ़ साल से जम्मू-कश्मीर पुलिस के आतंकवाद निरोधक शाखा में थे।
भारतीय सेना लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी (गुरुवार) को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हो गया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद भारतीय सेना लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
Also Read : पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों के धुले पैर किया सम्मान
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तारिगाम क्षेत्र को घेर लिया और वहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है।
आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
पुलवामा हमले के बाद हाल ही में देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था, ‘मैं बहुत आश्वस्त हूं और मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि समय आएगा जब लोगों की भावनाओं, उनकी इच्छाओं, उनकी उम्मीदों… उन अपेक्षाओं की पूर्ति होगी।’ इतना ही नहीं, गृहमंत्री के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुलवामा हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)