डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फिर जीता दिल, पत्रकार की बचाई जान…
प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कुछ ऐसा किया है कि, एक बार फिर उन्होने हर किसी का दिल जीत लिया है और न सिर्फ दिल जीता है बल्कि उनकी कार्यशैली की वजह से एक पत्रकार की जान भी बचाई जा सकी है. जी हां, केडी सिंह बाबू क्रिकेट स्टेडियम में वरिष्ट पत्रकार राघवेंद्र प्रताप सिंह को अचानक हार्टअटैक आ गया था, जिसके बाद उपचार के लिए उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वही जब इसकी जानकारी डिप्टी सीएम को हुई तो, वे न सिर्फ राघवेंद्र प्रताप को देखने पहुंचे बल्कि उपचार से लेकर ऑपरेशन का खर्चा तक खुद ही उठाया और उनकी जान भी बचाई.
क्रिकेट खेलते समय कप्तान को आया हार्ट अटैक
आपको बता दें कि, बीते शनिवार को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान अचानक कप्तान राघवेन्द्र प्रताप सिंह अटैक आ गयी, जिसके बाद बिना किसी को बताए ड्राइवर की मदद से सिविल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच गए और उपचार शुरू करवा दिया गया. लेकिन मैच खत्म होने के बाद उनके साथी अस्पताल पहुंचे तो, उनकी हालत सही नहीं थी. ऐसे में उनके एक साथी ने राघवेंद्र की तबियत की जानकारी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को दी, जिसके बाद काफी तेजी से ब्रजेश पाठक सिविल अस्पताल पहुंचे, इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी पहुंचे.
अपने कामों छोड़ डिप्टी सीएम ने पत्रकार की मदद
प्रदेश में उपचुनाव के बीच भी डिप्टी सीएम और भाजपा अध्यक्ष ने अपने सभी कामों को छोड़कर पत्रकार की मदद के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे, यहां पहुंच उन्होनें डॉक्टर्स से बात की जिसमें मालूम हुआ कि, राघवेंद्र को मेजर अटैक आया है, लेकिन जान का खतरा बना हुआ है. इसके बाद ब्रजेश पाठक ने बिना देरी के पीजीआई में बात की और मरीज को तुरंत एंबुलेस में शिफ्ट कराकर पीजीआई के लिए निकल गए, इस दौरान एंबुलेंस के साथ ही डिप्टी सीएम और भाजपा अध्यक्ष भी निकले. पीजीआई पहुंचते ही मरीज को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया.
बड़े भाई समान आर्थिक मदद को बढाया हाथ
पीजीआई में पत्रकार के ऑपरेशन के लिए 55 हजार रूपए जमा होने थे, ऐसे में बड़े भाई के समान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ये राशि जमा कराई और अभिभावक की तरह उपचार के दौरान करीब तीन से चार घंटे तक अस्पताल में ही मौजूद रहे. बल्कि प्रदेश में चुनाव का दौरा है, जिसकी वजह से वे काफी व्यस्त चल रहे यहां तक कई – कई दिनों तक घर से बाहर रहना पड़ रहा है. इसके बावजूद इंसानियत का फर्ज अदा करने के लिए डिप्टी सीएम अस्पताल पहुंचे थे और अपनी इस दरिया दिली से ब्रजेश पाठक ने हर किसी का दिल जीत लिया है.
Also Read: “धूमिल की कविता में है जनाकांक्षाओं की अभिव्यक्ति”- प्रो. वशिष्ठ द्विवेदी
पत्रकारों ने बांधे डिप्टी सीएम की तारीफों के पुल
डिप्टी सीएम की इस दरियादिली को देख पत्रकार तारीख करते नहीं थक रहे है, एक पत्रकार ने कहा है कि,” यह संभव नहीं है कि, कोई व्यक्ति इस पद पर रहते हुए चुनाव के समय इस कार्य को समय दें.” पत्रकार उनकी कार्यशैली को देखकर काफी दंग है कि, इतनी बड़ी जिम्मेदारी होने के बाद भी इतना समय आम जनता के लिए निकालना काफी बड़ी बात है. साथ ही पत्रकारों का कहना है कि, डिप्टी सीएम की सक्रियता, आर्थिक मदद की वजह से टीम के कप्तान राघवेंद्र प्रताप सिंह की जान को बचाया जा सका है, अब वे खतरे से बाहर है और एक से दो दिन में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकते है.