यूपी में डेंगू का कहर: ब्रजेश पाठक बोले- अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड रिजर्व

0

इन दिनों में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. यूपी में मरीजों की हालत चिंताजनक है. बारिश के बाद से डेंगू ने कोहराम मचा दिया है. अभी तक 3,500 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से दो की मौत डेंगू से होने की पुष्टि हो चुकी है. इसके मद्देनजर यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, अस्पताल में डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए बेड रिजर्व किए गए हैं. त्योहारी सीजन में सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. यह जानकारी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि डेंगू के नियंत्रण की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं. पिछले साल की तुलना में मामले कम है. अस्पताल में डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए बेड रिजर्व किए गए हैं और पर्याप्त प्लेटलेट्स की तैयारी की जा रही है. सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

बता दें पिछले दिनों केंद्र ने डेंगू प्रभावित जिलों के लिए 6 सदस्यीय कमेटी यूपी भेजी थी ताकि डेंगू पर कारगर नियंत्रण पाया जा सके. केंद्र सरकार ने यूपी के फिरोजाबाद, आगरा और इटावा में डेंगू की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए टीम भेजी थी. यह टीम बीते शनिवार को पहुंची और डेंगू पर नियंत्रण करने का कार्य शुरू कर दिया. यह टीम वर्ष 2021 में मथुरा और फिरोजाबाद भी गई थी. डेंगू प्रभावित जिलों में जहां पीड़ित मरीज के मिलने पर आसपास के 60 घरों में लोगों की स्क्रीनिंग होगी. वहीं, कूलर, गमलों और अन्य स्थानों पर मच्छरों के पनपने की आशंका के चलते दवा का छिड़काव किया जाएगा.

बीते वर्ष जनवरी से अक्टूबर तक डेंगू के 14,987 मरीज मिले थे. इस साल फिर भी डेंगू का प्रकोप कम है. राज्य और केंद्र की सरकार डेंगू को लेकर पूरी तरह से सतर्क हैं.

Also Read: तेजी से बढ़ रहा डेंगू का कहर, मरीजों की संख्या में इजाफा, जानिये लक्षण और बचाव

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More