मुजफ्फर नगर: बृजेश पाठक बोले- मरीजों की दवाएं मुहैया कराना हमारा कर्तव्य
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को यूपी के मुजफ्फर नगर में जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्थाएं देखी. दवाओं से संबंधित जानकारी हासिल की. पीने के पानी की व्यवस्था को और पुख्ता करने के निर्देश दिए. पर्चा काउंटर पर मरीजों की भीड़ देखी. दवा काउंटर के सामने कतार में लगे मरीजों से भी जानकारी हासिल की. कुछ मरीजों ने शुगर की दवा कम दिनों की मिलने की शिकायत की.
इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कम से कम 15 दिन की दवा मरीजों को देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जिन बीमारियों का इलाज लंबे समय तक चलता है, उनकी दवाएं मरीजों को पर्याप्त मात्रा में दी जाए, ताकि बार-बार मरीजों को अस्पताल तक दौड़ना न लगानी पड़े.
स्वस्थ प्रदेश – उत्तर प्रदेश।
आज जिला अस्पताल मुज़फ्फरनगर पहुंचकर वहाँ की जनस्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। pic.twitter.com/o1kQPdILiP— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) October 3, 2022
मरीजों को दिक्कतों से बचाएं…
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. सभी दवाएं मुहैया कराना हम सबका कर्तव्य है. जो दवाएं अस्पताल में उपलब्ध नहीं है, उन्हें लोकल परचेज कर मरीजों को मुहैया कराई जाए. इसके लिए सरकार प्रत्येक अस्पताल को 20 फीसद बजट आवंटित कर रही है. मरीजों के कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट की कोई कमी नहीं है.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ की व्यवस्था की जाए. जिन विभागों में डॉक्टर नहीं है। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के माध्यम से संविदा पर डॉक्टर रखे जाएं. कोशिश करें रिटायर डॉक्टरों को मौका दें. क्योंकि अनुभवी डॉक्टरों के आने से मरीजों को ज्यादा बेहतर इलाज मिलेगा.
Also Read: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- बेहतर इलाज से बढ़ रहा मरीजों का भरोसा