यूपी: स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए ये निर्देश
बारिश के बाद शुरू हुई ठंड के चलते बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है. यूपी में डेंगू, मलेरिया के साथ अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इस बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हर अस्पताल में बेड रिजर्व करने का निर्देश दिया है.
दरअसल, स्वाइन फ्लू के मामलों में वृद्धि पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा ‘हमने हर अस्पताल को बेड रिजर्व करने का निर्देश दिया है, ताकि कोई भी मरीज निराश होकर वापस न जाए. हमने उसी के लिए एक बैठक भी बुलाई है.’
Lucknow, UP | We have directed every hospital to reserve beds so that no patient goes back disappointed. We have also called a meeting for the same: Deputy CM Brajesh Pathak on the rise of swine flu cases in UP pic.twitter.com/GthazvHA81
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2022
पाठक ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा
‘जन सामान्य की सुविधाओं के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त जनपदों में गुणवत्तापरक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु उपकेंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेश सेंटर के रूप में सुदृढ़ीकरण करते हुए प्रत्येक चिकित्सा इकाई द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से टेली – मेडिसिन सेवाएं प्रदान करने के निर्देश मेरे द्वारा विभागीय अधिकारियों को दे दिए गए हैं.’
प्रत्येक चिकित्सा इकाई द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से टेली – मेडिसिन सेवाएं प्रदान करने के निर्देश मेरे द्वारा विभागीय अधिकारियों को दे दिए गए हैं।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) November 1, 2022
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा ‘यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली में भारी भीड़ देखने के बाद, मैं प्रमाणित कर सकता हूं कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी भारी बहुमत से जीत रही है.’
Lucknow, UP | After witnessing the huge crowd at UP CM Yogi Adityanath’s rally, I can vouch that BJP is winning the Gola Gokarnanath assembly by-election with huge majority: Deputy CM Brajesh Pathak on Gola Gokarnanath assembly by-election pic.twitter.com/fEzXeiYvym
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2022
Also Read: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने पकड़ा था जिसका हाथ, जानिए उस एक्ट्रेस के बारे में