गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी की जीत से गदगद हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

0

यूपी के लखीमपुर में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी की जीत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक खुशी से गदगद हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर हैंडल के माध्यम से प्रदेश की जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन ने एक बार फिर भारी अंदर से कमल खिलाया है. बता दें भाजपा के प्रत्याशी अमन गिरी ने सपा के प्रत्याशी विनय तिवारी को 34,298 वोट से हराकर चुनाव जीता है.

भाजपा की जीत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट में एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा

‘आज गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में भाजपा ने फिर नया इतिहास रचा है. रिकॉर्ड मतों से विजयश्री प्राप्त करने पर श्री अमन गिरी जी को हार्दिक शुभकामनाएं और विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता का हृदय तल से आभार.’

वीडियो में ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश की जनता जनार्दन ने एक बार फिर भारी अंदर से कमल खिलाया है. मैंने पहले ही कहा था कि कमल खिलेगा और साइकिल पंचर होगी. सपा की गुंडागर्दी का अंत समय है. भाजपा का सुशासन, विकास, राम राज्य को जनता का आशीर्वाद है! उन्होंने कहा कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र एक आदर्श क्षेत्र बनेगा.

भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी की प्रचंड जीत पर खुशी जताते हुए बृजेश पाठक ने कहा

‘यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि गरीब कल्याणकारी नीतियों की जीत है. प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है.’

इससे पहले, गोला गोकर्णनाथ सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, वह लोगों तक सीधी पहुंची है. गोला गोकर्णनाथ में लोगों ने जाति- धर्म से ऊपर उठकर विकास के लिए कमल का बटन दबाया है, इसलिए अमन गिरी प्रचंड बहुमत से जीत होगी.

Deputy CM Brajesh Pathak Gola Gokarnath Seat
Deputy CM Brajesh Pathak Gola Gokarnath Seat

 

बता दें अमन गिरी गोला गोकर्णनाथ के पूर्व बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के बेटे हैं. अरविंद गिरी के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ है. अरविंद गिरी का निधन 6 सितंबर को हुआ था. भाजपा ने चुनाव में 40 स्टार प्रचारक उतारे थे.

 

Also Read: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव: भाजपा ने सपा को हराया, भारी वोटों से जीते अमन गिरी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More