आज होगी देवरिया बालिका गृह मामले की सुनवाई

0

देवरिया के बालिका गृह में हुए लड़कियों के यौन शोषण के मामले में आज यानी सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस सुनवाई में राज्य की योगी सरकार हाईकोर्ट को दोषी पुलिस कर्मियों से खिलाफ कार्रवाई की जानकारी देगी। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को 48 घंटे में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

अनुराधा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है

सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में एसआईटी भी कोर्ट में मामले में हो रही जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश करेगी। वहीं प्रदेश सरकार राज्‍य के सभी शेल्टर होम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर भी जवाब देगी। मामले में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पद्मा सिंह और अनुराधा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

Also Read ;  गिरफ्तारी से नाराज ‘हार्दिक’ समर्थकों का उपद्रव, आगजनी, तोड़फोड़

हाईकोर्ट मामले में दाखिल सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रहा है। याचिका में यूपी के सभी शेल्टर होम में अच्छी व्यवस्था और सुरक्षा की मांग की गई है। याचिका में यूपी में अवैध रूप से चल रहे शेल्टर होम को भी बंद कराने की मांग की गई है। चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंडपीठ सभी याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।

जांच की स्‍टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी

बता दें‍ कि 13 अगस्‍त को भी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसमें विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हाईकोर्ट में जांच की स्‍टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी। सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी की योगी सरकार को मामले में कड़ी फटकार लगाते हुए सरकार से घटना से संबंधित कई अहम जानकारियां उपलब्‍ध कराने को कहा था। हाईकोर्ट ने राज्‍य सरकार से पूछा था कि कौन सी एनजीओ अच्छी है, जहां लड़कियों को रखा जा सकता है।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More