धने कोहरे का अलर्ट जारी, चलेगी तेज नम हवाएं
यूपी: देश और प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत दिल्ली और पंजाब में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है.
प्रदेश की राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर और अलीगढ़ समेत कई शहरों में मौसम पूरी तरह करवट ले चुका है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. 25 दिसंबर को भी राज्य में घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा. पश्चिम उत्तर प्रदेश में 28 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा.
हवा तेज होने की वजह से नहीं रहेगा धूप का असर
इस बीच उत्तर प्रदेश के आसपास के पर्वतीय राज्यों में बर्फबारी तेज होने की संभावना है, उसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में तेज नम हवाएं चल सकती है. इसका असर दिसंबर के आखिरी दिन तक रहेगा. इस बीच दिन में धूप तो निकलेगी, लेकिन हवा तेज होने की वजह से धूप का असर ज्यादा नहीं रहेगा.
UP News : इस साल क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न रहेगा शराबमय
खेतों, नदी, तालाबों के किनारे ज्यादा कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार जिन स्थानों पर पानी जमा है, वहां पर नमी वजह से कोहरे का असर ज्यादा है. इसमें जिन खेतों में फसलों की सिंचाई हुई है, वहां भी कोहरे और धुंध की वजह से आसपास कुछ भी नजर आना संभव नहीं है. शुक्रवार को दिन में भी शहरों से सटे हुए ग्रामीण क्षेत्रों और गंगा के किनारे अधिक कोहरा रहा. यह सिलसिला अगले एक सप्ताह तक चल सकता है.