बीएचयू के वाणिज्य संकाय के छात्रों का प्रदर्शन, कोर्स पूरा ना होने से पहले आ गई परीक्षा की डेट
वाराणसी: काशी हिंदू विशवविद्यालय का माहौल एक बार फिर गर्मा उठा है वाणिज्य संकाय के छात्र धरना प्रदर्शन करते हुए कोर्स पूरा ना होने का आरोप लगा रहे हैं. छात्रों ने कहा कि कोर्स पूरा ना होने के बाद भी परीक्षा कराने का डेट दे दिया गया यह कहां तक न्यायोचित है. धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. सैकडों की संख्या में छात्र ठाकुर रामपाल सिंह वाणिज्य संकाय भवन के सामने इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे.धरना प्रर्दशन कर रहे छात्र एक बार भीम सर से बात करने की मांग पर अड़े हुए थे. छात्रों के धरना पर्दर्शन से विश्वविद्य़ालय का माहौल एक बार फिर से गर्मा उठा है.
कोर्स पूरा ना होने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे एमकाम के छात्र गौरव कुमार से बातचीत करने पर बताया की अभीतक हमलोगों का सिलेबस कंप्लीट नहीं कराया गया है और अगस्त से एग्जाम का डेट दे दिया गया है तो मुद्दा अब यह है कि जब कोर्स कंप्लीट नहीं हुआ और जो 90 दिन का यूजीसी का क्राइटेरिया है वो फूलफिल नहीं हुआ है. यूजीसी के अनुसार 2 सेमेस्टर के बीच में 90 दिन का अंतर होना चाहिए लेकिन यूजीसी के नियम का ही जब पालन नहीं हुआ है तो एग्जाम कैसे कंडक्ट कराया जाएगा.हम सभी छात्रों की यही मांग है कि हमलोगों का सेलेबस कंप्लीट करवाएं उसके बाद एग्जाम लें.एग्जाम का डेट आ चुका है एग्जाम 3 तारीख से है हम सभी छात्र इसी का आज विरोध कर रहे हैं. हमलोग शांतिपूर्वक तरीके से अभी अपनी मांग रख रहें हैं हमलोग डीन सर के सामने अपनी बातों को शांतिपूर्वक तरीके से रखना चाहते हैं.
Also Read: