प्रयागराज में उग्र हुआ प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन, बैरिकेडिंग तोड़ी…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए अब प्रशासनिक स्तर पर बल प्रयोग किया जा रहा है. लोक सेवा आयोग गेट के सामने बड़ी संख्या में आंदोलन स्थल पर पुलिस और पीएसी जवानों को तैनात किया गया है. कई प्रदर्शनकारी प्रतियोगी छात्रों को पुलिस ने प्रदर्शन स्थल से हटा दिया है. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने बल प्रयोग करने का आरोप लगाया है. इनके आंदोलन का आज चौथा दिन है.
बता दें कि आज सुबह अभ्यर्थियों का प्रदर्शन उस समय उग्र हो गया जब उनकी पुलिस से बहस हुई. सुबह बैरिकेडिंग पर रोके गए प्रतियोगी छात्र उग्र होने लगे. अचानक ही इनका जत्था बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आयोग की तरफ बढ़ चला. इतना ही नहीं UPSC गेट के सामने भारी संख्या में पुलिस और पीएससी के जवान तैनात किये गए है जहां पर उनको जाने से रोका जा रहा है.
अभ्यर्थियों का प्रदर्शन शांतिपूर्णः DCP
प्रयागराज के डीसीपी सिटी ने कहा की आयोग के सामने अभ्यर्थियों का प्रदर्शन शंतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. इस आंदोलन के बीच कुछ अराजकतत्व घुस गए जो अभ्यर्थियों को भड़का रहे थे, उन्हें डिटेन किया है. किसी भी महिला को डिटेन नहीं किया है. डीसीपी सिटी ने बताया कि, अराजकतत्वों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.
ALSO READ : बाल दिवस पर बच्चों के दे ये 5 खास तोहफे…
अभ्यर्थियों ने किया बड़ा ऐलान…
गौरतलब है कि UPSC गेट के सामने तीन दिन के आंदोलन में बैठे अभ्यर्थियों ने बड़ा एलान कर दिया है. सुबह से ही गेट पर माइक मीटिंग, स्लोगन लिखे पोस्टर और नारेबाजी के बीच आंदोलनकारियों का जोश देखने लायक था. इससे पहले बुधवार की शाम अभ्यर्थियों ने आयोग कार्यालय के बाहर कैंडल मार्च किया. इनका कहना है कि आयेाग की ओर से फैसला वापस नहीं लेने तक प्रदर्शन जारी रहेगा. अभ्यर्थियों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनसे आधार कार्ड की मांग की, उनके नाम-पता मांगे गए.
गरमाने लगा है आंदोलन…
अभ्यर्थियों ने शुरुआत में गांधीवादी तरीके से आंदोलन चलाने की बात कही. हालांकि, पुलिस के सख्त रवैये के बाद आयोग के गेट नंबर दो पर धरना दे रहे अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई. तीखी बहस के बीच बात बिगड़ने लगी. इसके बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई है. पुलिस का कहना है कि अभ्यर्थियों की सुरक्षा संग अराजक तत्वों के आंदोलन में शामिल न होने देने को लेकर यह निर्णय लिया गया है.