कांग्रेस में शामिल 10 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग, BRS नेता ने साधा राहुल गांधी पर निशाना

0

लोकसभा चुनाव के बाद तेलंगाना में मचे दल- बदल के सिलसिले में के. चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 10 विधायक और 6 MLC कांग्रेस पार्टी का दामन थाम चुके हैं. इसके बाद अब भी तेलंगाना में सियासी तूफान थम नहीं रहा है. आज BRS ने विधानसभा अध्यक्ष गद्दाम प्रसाद कुमार से याचिका के माध्यम से कांग्रेस में शामिल होने वाले अपने 10 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की है. बता दें कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और अन्य विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को याचिकाएं सौंपी है वहीं, रामा राव ने बताया कि अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि वे याचिकाओं पर गौर करेंगे और कानून व संविधान के प्रावधानों पर विचार करने के बाद निर्णय लेंगे.

पार्टी के 6 MLC भी कांग्रेस में हुए हैं शामिल…

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव ख़त्म होने और तेलंगाना में रेवंत रेड्डी के मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार दल- बदल का सिलसिला जारी रहा, जिसमें उन्होंने विपक्ष में बड़ी सेंधमारी करते हुए बीआरएस के 6 MLC को कांग्रेस में शामिल करा लिया और वहीं, अब बीआरएस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष को तीन महीने के भीतर अयोग्यता पर फैसला करना चाहिए. यह बात विधानसभा अध्यक्ष प्रसाद कुमार को बताई गई है.

कांग्रेस ने किया पलटवार…

कांग्रेस का कहना है कि चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली पार्टी को दलबदल के बारे में बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि बीआरएस ने सत्ता में रहते हुए अन्य दलों के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कराया था. 2023 में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीआरएस को कुल 39 और कांग्रेस को 64 सीटों पर जीत मिली थी.

बीएचयू: परीक्षा नियंता कार्यालय पहुंचे दर्जनों छात्र, सुरक्षाकर्मियों से हुई धक्कामुक्की

राहुल गांधी पर साधा निशाना

इतना ही नहीं पार्टी के अध्यक्ष रामा राव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संविधान की रक्षा के बारे में बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन वे दलबदल करने वाले विधायकों की पीठ थपथपा रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More