Delhi: क्या सीएम आवास में लगी थी गोल्ड प्लेटेड वॉश बेसिन ? बीजेपी ने केजरीवाल से मांगा जवाब
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को शीश महल को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बेईमान जमानती केजरीवाल से शीश महल के बारे में सवाल किए जा रहे हैं, लेकिन न तो वह और न ही उनकी सहयोगी मुख्यमंत्री आतिशी इस पर कुछ बोलने को तैयार हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने उठाए सवाल
सचदेवा ने 14 नवंबर 2024 का एक पत्र दिखाते हुए बताया कि छह दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने अपने चीफ इंजीनियर को पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया था कि उन्होंने केजरीवाल को कोई अतिरिक्त सामान नहीं दिया. पत्र में कहा गया कि जब केजरीवाल ने अपना घर खाली किया, तो पीडब्ल्यूडी को सामान लेने के लिए जो लिस्ट दी गई, वह आठ पृष्ठों की थी. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी ने यह भी स्पष्ट किया कि 2022 के बाद उसने न तो कोई नया सामान दिया और न ही वहां कोई नया निर्माण किया.
वॉश बेसिन और गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट जैसी 12 सीटें गायब
सचदेवा ने सवाल उठाया, फिर यह सामान आया कहां से ? उन्होंने आरोप लगाया कि अगर यह सामान पंजाब सरकार से आया है या शराब घोटाले से जुड़ा है, तो केजरीवाल को इसका खुलासा करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल के शीश महल से वॉश बेसिन और गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट जैसी 12 सीटें गायब हैं, जो उनकी कथित नीतियों का स्पष्ट प्रमाण है.
यह भी पढ़ें- पी. चिदंबरम को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने लगाई ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक
सचदेवा ने आरोप लगाया कि यह पूरी स्थिति दिल्ली की जनता के पैसे की लूट का हिस्सा है, जिसे केजरीवाल अपनी निजी सुख-सुविधाओं पर खर्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल राजनीति में बदलाव के नाम पर आए थे, लेकिन अब जनता उनसे इसका हिसाब मांग रही है. उन्होंने आगे घोषणा की कि अगले दिन, भाजपा के कार्यकर्ता केजरीवाल के आवास का घेराव करेंगे और इस कालेधन के बारे में जवाब मांगेंगे.