दिल्ली हिंसा से यूपी में अलर्ट, सीमावर्ती इलाकों में बढ़ी चौकसी

दिल्ली में सीएए को लेकर हो रही हिंसा को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी सतर्क हो गई है। उत्तर प्रदेश में दोबारा हिंसा न भड़के इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील शहरों के साथ ही दिल्ली राज्य की सीमा से सटे जिलों पर खास निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा प्रबंध संभालने के लिए मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है।

अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह-

जुमे की नमाज से पहले की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के लिए इंतजाम किए जा रहे है। जब तक दिल्ली की स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाती, इन अधिकारियों को नामित जिलों में शिविर लगाने के लिए कहा गया है।

साथ ही इन सभी जिलों में एहतियातन पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दिल्ली में हिंसा का असर राज्य पर न हो।

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: चांदबाग में मिला IB कर्मी का शव, ड्यूटी से लौटा था घर

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के बीच 5 IPS अफसरों का हुआ तबादला

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)