जाफराबाद जाएगी महिला आयोग की टीम, लेगी हिंसा के घटनाओं की जानकारी
यह टीम उत्तर पूर्व दिल्ली में हुई हालिया हिंसा के दौरान महिलाओं पर हुए किसी तरह के हमले के मामले को देखेगी
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की एक टीम शुक्रवार को जाफराबाद जाएगी। एक सदस्य के मुताबिक यह टीम उत्तर पूर्व दिल्ली में हुई हालिया हिंसा के दौरान महिलाओं पर हुए किसी तरह के हमले के मामले को देखेगी। इस टीम में आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा भी शामिल होंगी।
सुनेंगी महिलाओं की आपबीती-
उत्तर पूर्व दिल्ली में चार दिन पहले शुरू हुई सांप्रदायिक झड़पों में कम से कम 38 लोगों की मौत हुई और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। नये नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा अनियंत्रित हो गई थी। इस हिंसा से प्रभावित इलाकों में जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग की एक सदस्य ने बताया कि शर्मा और दो अन्य सदस्य जाफराबाद जाएंगी और यह जानने का प्रयास करेंगी कि पिछले चार दिनों में हुई हिंसा में किसी महिला पर हमला तो नहीं हुआ या महिलाओं की आपबीती सुनेंगी।
CBSE परीक्षा रद्द-
सीबीएसई ने भी हिंसा प्रभावित इलाकों में 28 और 29 फरवरी को होने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षा रद्द कर दी है। इसके अलावा जो बच्चे हिंसा की वजह से परीक्षा में नहीं बैठ पाए हैं उनके लिए फिर से परीक्षा आयोजित होगी।
दूसरी ओर दिल्ली सरकार दंगों में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देगी राष्ट्रीय राजधानी में हुए दंगों में घायल और निजी अस्पतालों में भर्ती लोगों के इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा : पुलिस का दावा- हालात काबू में
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा से यूपी में अलर्ट, सीमावर्ती इलाकों में बढ़ी चौकसी