दिल्ली हिंसा : नाले से 4 शव मिले, पुलिस ने कहा- तनाव की बातें अफवाह
गोकलपुरी और शिव विहार इलाके के नाले से चार और शव बरामद किए गए
उत्तर पूर्व दिल्ली में भड़के सांप्रदायिक दंगों के करीब एक हफ्ते बाद रविवार को भी स्थिति शांत पर तनावपूर्ण बनी हुई है। इन इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती जारी है।
इस बीच, गोकलपुरी और शिव विहार इलाके के नाले से चार और शव बरामद किए गए। हालांकि पुलिस के अनुसार यह स्पष्ट नहीं कि शवों का संबंध दंगों से है या नहीं। उधर, उत्तर पूर्व दिल्ली के कुछ इलाकों में लोगों ने नकदी संकट की शिकायत की है क्योंकि दंगों के बाद से इलाके बैंक और एटीएम बंद पड़े हैं।
254 पर FIR दर्ज-
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसने मामले में अब तक 254 प्राथमिकी दर्ज की है और 903 लोगों को हिरासत में लिया है या गिरफ्तार किया है। शस्त्र कानून के तहत 41 मामले दर्ज किए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि बीते तीन दिन में उत्तरपूर्वी दिल्ली में किसी अप्रिय घटना की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और इसकी सूचना प्रशासन को देने का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बने IPS एसएन श्रीवास्तव, दंगे के वक्त मिली थी कानून-व्यवस्था की कमान
यह भी पढ़ें: दिल्ली : मेट्रो स्टेशन पर लगे ‘गोली मारो…’ के नारे, 6 हिरासत में