दिल्ली की टीम ने लिया किसान विज्ञान केंद्र का निरीक्षण
वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का नई दिल्ली से आई डीडी किसान की टीम ने सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने केंद्र की सुविधाओं के बाबत जानकारी ली. वहीं महाचौपाल में श्री अन्न की खूबियां बताई गईं. इसके साथ ही मोटे अनाज की खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया गया.
विकसित भारत संकल्प यात्रा की हकीकत जाने के लिए आराजी लाइन विकासखंड के भदरासी न्याय पंचायत में चल रही चौपाल, मोबाइल वैन द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की रिकॉर्डिंग की गई. डीडी किसान की टीम ने पिंडरा तहसील के उदपुर व कछियां गांव में चौपाल के दौरान किसानों की स्थिति की हकीकत जानी. उदपुर में विकसित संकल्प यात्रा व कछियां में राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन विषय पर चौपाल चर्चा की रिकॉर्डिंग की गयी.
Also Red : देव दीपावली : मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने किया दीपोत्सव का शुभारम्भ
मोटे अनाज व खाद्य प्रसंस्करण पर महिलाओं ने रखे विचार
चर्चा की मुख्य एंकर राधिका व कैमरामैन दीपक के साथ कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रघुबंशी, डॉ. प्रतीक्षा सिंह, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. मनीष पांडेय, डॉ. अमितेश सिंह, श्रीप्रकाश के साथ साथ प्रगतिशील किसान आत्मानंद पटेल, मरजाद यादव, हरिशंकर सिंह, राजेंद्र शर्मा, सौरव रघुवंशी, इंद्रसेन सिंह, राजेंद्र शर्मा, अनीता देवी, चंद्रकला, भगवानी देवी, सरिता आदि महिला किसानों ने खेती पर आयोजित चौपाल चर्चा में मोटे अनाज, खाद्य प्रसंस्करण व मूल्य संवर्धन पर अपने विचार रखे.