Delhi: तिहाड़ जेल में आज सीएम केजरीवाल से मुलाकात करेंगे सौरभ भारद्वाज

0

Delhi: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद सीएम केजरीवाल से आज सौरभ भारद्वाज से मुलाकात करने वाले है. बताया जा रहा है कि, दोनों नेताओं की दोपहर में बैठक होगी. इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केजरीवाल से इससे पहले मुलाकात की थी. वहीं, केजरीवाल को मंगलवार को जेल में इंसुलिन दी गई है. इस बाबत आम आदमी पार्टी का कहना है कि, मुख्यमंत्री का शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था.

जिसके बाद मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्तारी के बाद पहली बार इंसुलिन दी गई. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस विषय पर जेल महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी थी. जेल प्रशासन ने उत्तर दिया कि मुख्यमंत्री को इंसुलिन की आवश्यकता नहीं है. दूसरी तरफ आप नेता लगातार इंसुलिन की मांग कर रहे थे, वही इस बात से आक्रोशित आप नेताओं ने तिहाड़ जेल में बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था.

जेल महानिदेशक ने कही ये बात

इसको लेकर तिहाड़ जेल के महानिदेशक संजय बेनीवाल ने कहा है कि, ”तिहाड़ में सब कुछ जेल नियम के तहत होता है, यहां पर सभी कैदियों को समय पर खाना दिया जाता है। मुख्यमंत्री को कोर्ट के आदेश के तहत घर का खाना मिलता है. इसकी जांच में पांच से सात मिनट का समय लगता है. जेल में करीब एक हजार कैदी मधुमेह से पीड़ित हैं. इसका प्रबंधन जेल प्रशासन कर रहा है, जेल में करीब 20 हजार कैदी है. सभी को कुछ न कुछ परेशानी हो सकती है. हमारी कोशिश होती है कि उन्हें दूर किया जाए. हर जेल में एक विजिटिंग जज होते हैं, जो स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें, साफ-सफाई और कानूनी समाधान सहित अन्य पर नजर रखते हैं. वह कैदियों की शिकायत भी सुनते हैं.”

Also Read: Delhi Weather: 70 की स्पीड वाली हवा से सहमी दिल्ली, 15 फ्लाइट्स डायवर्ट

PMO केजरीवाल पर कर रहा है निगरानी

वही आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, ”उपराज्यपाल और भाजपा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 24 घंटे निगरानी में रख रहे है. मुख्यमंत्री के लिए तिहाड़ जेल यातनागृह बन गया है. PMO तिहाड़ जेल से सीसीटीवी कैमरे का लिंक लेकर केजरीवाल की गतिविधियों को देखने की कोशिश कर रहा है.

वह केजरीवाल का आत्मविश्वास कम करना चाहते हैं, जबकि मुख्यमंत्री ने दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी, बुजुर्गों को फ्री यात्राएं, बिजली और पानी दी. वर्तमान अरविंद केजरीवाल की स्थिति को देखते हुए, उनके माता-पिता बीमार हैं. पत्नी सुनीता केजरीवाल अपने पति की सेहत पर चिंतित हैं. इसके अलावा दिल्ली वासी भी परेशान है कि, 23 दिनों से सीएम केजरीवाल को दवा और इंसुलिन क्यों नहीं दी जा रही है.”

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More