दिल्ली दंगा पीड़ितों को आज से मिलेगी आर्थिक मदद

राशि मिलनी शुरू

0

दिल्ली में दंगा भयावह था। इस बाबत तमाम रिपोर्टें आ रही हैं। दिल्ली सरकार अब लोगों को मुआवजा देने जा रही है।

यह राशि मिलनी शुरू

दिल्ली दंगे में अपना सब कुछ गंवा चुके लोगों को दिल्ली सरकार तत्काल प्रभाव से 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी। यह राशि शनिवार (आज) से मिलनी शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को हिंसाग्रस्त इलाकों में पीड़ितों को मुआवजा राशि पाने के लिए फॉर्म बांटने का काम शुरू कर दिया गया। कुल 18 एसडीएम की तैनाती इलाके में लोगों की मदद के लिए की गई है। रात में चार अलग एसडीएम तैनात किए गए है।

ऐसे करें आवेदन

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि उत्तर-पूर्वी जिला डीएम कार्यालय में आर्थिक मदद के लिए कैंप लगाया जाएगा। मुआवजा फॉर्म पीड़ित खुद जमा कर सकता है या स्वयंसेवी संस्था के जरिए कर सकता है। मोबाइल एप भी बनाया किया जा रहा है। पीड़ित को सिर्फ अपनी कुछ प्राथमिक जानकारी देनी होगी। टीम उस फॉर्म के आधार पर उस व्यक्ति के होने और मौके पर जाकर नुकसान देखेगी। उसे 25 हजार दे दिया जाएगा।

इन हेल्पलाइन नंबर पर मिलेगी मदद

सरकार ने अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिनपर पीड़ित किसी भी तरह की मदद के लिए फोन कर सकते हैं। इसके अलावा 1077 टोल फ्री नंबर फोन करके मदद ले सकते है। इसके अलावा उत्तर-पूर्व डीएम 011-22115289, एसडीएम कार्यालय जैसे यमुना विहार एसडीएम 011-22574468, सीलमपुर एसडीएम 011-22827367, करावल नगर एसडीएम 011-22574469, शाहदरा डीएम 011-22111077, शाहदरा एसडीएम 011-22110029 में फोन करके मदद ली जा सकती है।

मदद करने वाले डीएम कार्यालय में करें संपर्क

मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगा पीड़ितों की मदद के लिए कई लोग आगे आए हैं। सरकार के अलावा कई स्वयंसेवी संस्थाएं और आरडब्ल्यूए लोगों की मदद कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे और लोग हैं तो वे उत्तर-पूर्वी जिलाधिकारी कार्यालय, नंद नगरी में संपर्क कर सकते हैं। राहत कैंप का मुख्यालय वहीं से चल रहा है।

किसे कितनी आर्थिक मदद मिलेगी

बड़ों की मौत पर 10 लाख
नाबालिग की मौत 5 लाख
स्थायी विकलांगता 5 लाख
गंभीर घायल 2 लाख
कम घायल 20 हजार
अनाथ 3 लाख
जानवर को नुकसान 5 हजार
सामान्य रिक्शा को नुकसान 25 हजार
ई-रिक्शा को नुकसान पर 50 हजार

आवासीय नुकसान पर मुआवजा

पूरा घर टूटने पर 5 लाख (किरायेदार था तो इसमें एक लाख उसे मिलेगा)
घर में थोड़ा नुकसान पर 2.5 लाख (किरायेदार है तो उसे 50 हजार रूपये मिलेगा)
कम नुकसान पर 15 हजार।
व्यवसायिक संपत्ति 5 लाख अधिकतम।

नौ रैन बसेरे बनाए गए हैं

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बताया था कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा की घटनाएं रुक गई हैं। धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौट रहा है। शुक्रवार से खाना और दूध बांटने का काम शुरू कर दिया गया है। नौ रैन बसेरे बनाए गए हैं, जहां बेघर हो चुके लोगों के ठहराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा स्थानीय सामुदायिक भवन में भी 42 परिवार को रुकवाया गया है। बड़ी संख्या में आरडब्ल्यूए और स्वयंसेवी संस्थाएं भी सरकार की मदद कर रही हैं।
केजरीवाल ने कहा कि जिनके घर पूरी तरह से जल गए हैं, उन्हें शनिवार से 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे। 18 एसडीएम के जरिए मुआवजा फॉर्म बंटवा दिए गए हैं। फॉर्म में पीड़ितो को अपनी प्राथमिक जानकारी और पता बताना होगा। मौके पर जांच के बाद उसे सहायता राशि दी जाएगी। बाकी मुआवजा जांच पूरी होने के बाद दिया जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More