Noida School Closed : 10 नवंबर तक नोएडा में बंद रहेंगे स्कूल !
Noida School Closed : देश की राजधानी दिल्ली और आस – पास के इलाकों में बढते वायु प्रदूषण सें बचने के लिए दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है. जिसके चलते बड़ा फैसला लेते हुए वायु प्रदूषण के दिल्ली सरकार ने दिल्ली के स्कूलों को फिलहाल बंद करने का फैसला लिया था. लेकिन इसके बाद अब दिल्ली से लगे ग्रेटर , नोएडा समेंत पूरे जनपद में कक्षा एक से नौ तक के सभी स्कूलों को बंद किए जाने का फैसला लिया गया है. हालांकि, बच्चों की पढाई के नुकसान को मद्देनजर रखते हुए ऑनलाइन पढाई जारी रखने का फैसला लिया गया है. इस फैसले को जारी करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा कहा है कि, 10 नवंबर तक बोर्ड की सभी कक्षाओं को ऑफलाइन चलाने पर रोक लगा दी है.
दिल्ली के कई स्कूलों में पहले से जारी थी ऑनलाइन पढाई
रविवार को दिल्ली एनसीआर में ग्रेप चार लागू किया गया था, ग्रेप चार के नियम को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. जिसके चलते कक्षा एक से नौ तक के स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन इन सभी क्लासों में ऑनलाइन पढाई जारी रखने का भी फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि, दिल्ली के कुछ स्कूल में प्रदूषण से खराब होती हवा को देखते हुए सरकार के फैसले से पहले ही स्कूल बंद करके ऑनलाइन पढाई शुरू कर दी गयी थी. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रशासन ने कक्षा नर्सरी से नौ नवंबर तक संचालित करने का फैसला रविवार को ही ले लिया था.
also read : 65 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली में ग्रैप चार हुआ लागू
दिल्ली पब्लिक स्कूल जो नोएडा के सेक्टर 122 में स्थित है, पहले से ही कक्षा पांच तक की कक्षाएं ऑनलाइन चला रहा था. वही दिल्ली में 400 से अधिक एक्यूआई पहुंचने के बाद 10 नवंबर तक सभी प्राइमरी स्कूल और कक्षा 9 तक के स्कूलों को बंद कर दिए गए थे. इसके साथ ही, प्रशासन ने स्कूलों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए भी कहा है. इसके अलावा, पहले की तरह 10वीं और 12वीं कक्षाएं ऑफलाइन ही चलेगी. वहीं, रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में 400 से अधिक AQI पहुंचने के बाद CPCB ने ग्रैप के चौथे चरण के प्रतिबंधों को लागू कर दिया.