दम भर रही दिल्ली, सांस लेना हुआ मुश्किल…
नई दिल्ली: जैसे-जैसे सर्दी का रुख तेज होता जा रहा है, वैसे- वैसे दिल्ली की हवा ख़राब होती जा रही है. राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानि AQI गंभीर श्रेणी में पहुँच गया है. आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह दिल्ली का AQI 462 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में है.
स्मॉग की चपेट में NCR …
बता दें कि, कल से अचानक दिल्ली और NCR में मौसम में बदलाव हुआ है. जिसके चलते NCR के कई इलाकों में स्मॉग की हल्की चादर में लिप्त नजर आया. कई जगह AQI 400 के पार चला गया है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कहने का मतलब यह है कि, कल भी सांस लेना मुश्किल है.
गाड़ियां बढ़ा रही है प्रदूषण…
केंद्रीय निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार, वाहनों से निकलने वाला उत्सर्जन दिल्ली के प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदानकर्ता है, जिसकी अनुमानित हिस्सेदारी लगभग 13.3 प्रतिशत रही.
अभी प्रदूषण से राहत नहीं…
गौरतलब है कि, अभी दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिलने वाली नहीं है, दिल्ली में धुंध रहने का अनुमान है. विभाग ने कहा कि, आज नहीं बल्कि कल से दिल्ली में हवा की रफ़्तार तेज होगी. जिसके बाद प्रदूषण में राहत मिल सकती है.
ALSO READ : न टाटा, न अडानी…सबसे पॉवरफुल भारतीय बिजनेसमैन बने मुकेश अंबानी
कई राज्यों में मौसम का मिज़ाज बदला
कई दिन से दिल्ली NCR समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल चुका है. उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की एंट्री हो गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. इसका असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. दिल्ली में कल की सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा. ऐसी ही स्थिति मौसम विभाग के अनुसार, आज भी बनी रहेगी. अगले दो दिन घना कोहरा रहेगा.
ALSO READ : प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत, RO/ARO परीक्षा स्थगित…
मौसम वैज्ञानिको ने क्या कहा
मौसम वैज्ञानिको के अनुसार जो स्थित दिखाई दे रही है, उसमें अभी जल्द इससे राहत मिलने वाली नही है. कारण यह है कि इस समय हवाओं का बहाव कम है, 15 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा. इसके बाद भी अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब स्तर पर ही बना रह सकता है.