केजरीवाल का घर खंगालने की तैयारी में पुलिस
दिल्ली के मुख्य सचिव अशु प्रकाश से कथित मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के दो विधायकों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास को खंगालने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस आज कभी भी केजरीवाल का आवास पर पहुंच सकती है। पुलिस का मकसद सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को हासिल करना व उस कमरे का निरीक्षण करना है, जहां पर यह घटना घटित हुई थी।
also read : जस्टिन ट्रूडो का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन के बयान के बाद से यह स्पष्ट हो चुका है कि सोमवार आधी रात को लगभग 12 बजे सीएम हाउस के अंदर सीएस अंशु प्रकाश के साथ विधायकों द्वारा बदसलूकी व मारपीट की गई थी। सिविल लाइन थाने में अंशु प्रकाश द्वारा शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी विभाग से सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व डीवीआर मांगी थी, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज व डीवीआर मुहैया नहीं कराया है।
मीडिया में जो सीसीटीवी फुटेज लीक की गई है
वीके जैन के बयान के बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज इस मामले की जांच के लिए सबसे अहम सबूत हैं। पुलिस को शक है कि सीएम हाउस से मीडिया में जो सीसीटीवी फुटेज लीक की गई है, उसमें टाइम के साथ कुछ छेड़छाड़ की गई है। यही कारण है कि सीसीटीवी फुटेज हासिल करने के लिए दिल्ली पुलिस केजरीवाल के आवास में जाने की तैयारी कर रही है।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)