फिर ढकी धूल की चादर में दिल्ली-एनसीआर, गर्मी से बुरा हाल… कई राज्यों में बारिश के आसार
वाराणसी: देश के कई हिस्सों में इस समय पारा चढ़ने लगा है और तो कई हिस्सों में ये 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में सुबह से धूल भरी अंधी चल रही है। पूरी राजघानी धूल की चादर में लिपटी नजर आ रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के चक्रवाती तूफान की वजह से ऐसा हुआ है। चक्रवाती हवाओ के कारण उत्तर राजस्थान में भी धूल भरी अंधी और कही-कहीं तो बारिश हुई है. IMD ने कहा हैं कि अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा, लेकिन ऐसे में कुछ इलाको में हल्की बारिश हो सकती है. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा. आज दिन में पारा 42 डिग्री तक चढ़ने के आसार हैं.
Dust dome over many parts of north india including #Delhi NCR is impacted with the #dust raised by westerly winds from the #Thar desert.
Isolated to scattered #Duststorms along with showers will occur in next 3 days during evening – night hours in NW #India.
Bad wx for people… pic.twitter.com/Ds2qDh9pZX— Weatherman Navdeep Dahiya (@navdeepdahiya55) May 16, 2023
IMD का अनुमान…
मौसम विभाग के मुताबिक अरब देशों में पश्चिमी विक्षोभ का एक सिस्टम सक्रिय है, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव आया है। मैदानी इलाकों पर एक सर्कुलेशन बना हुआ है, जबकि एक और पश्चिमी विक्षोभ 17 मई को आ रहा है। इन दोनों सिस्टम्स के प्रभाव से मौसमी गतिविधियों में बदलाव आएगा.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अरब देशों में पश्चिमी विक्षोभ का एक सिस्टम सक्रिय है, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव आया है. मैदानी इलाकों पर एक सर्कुलेशन बना हुआ है, जबकि एक और पश्चिमी विक्षोभ 17 मई को आ रहा है. इन दोनों सिस्टम्स के प्रभाव से मौसमी गतिविधियों में बदलाव आएगा.
इन राज्यों में होगी बारिश…
मौसम विभाग के मुताबिक केरल, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है जबकि हरियाणा और राजस्थान में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. इनके अलावा बंगाल की खाड़ी से चलने वाली ठंडी हवाओं की वजह से यूपी के प्रयागराज, झांसी, जालौन, महोबा जैसे जिलों और बिहार के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. विभाग ने उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित और पूर्वोत्तर राज्यों में 16 से 19 मई के बीच मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है.
लू की संभावना…
मौसम विभाग ने 16 से 17 मई के बीच ओडिशा के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा विदर्भ में भी हीट वेब चलने की संभावना है. 16 मई को बंगाल और दो दिनों तक तटीय आंध्र प्रदेश में भी लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने पांच दिनों के पूर्वानुमान में बताया है कि आज और कल, ओडिशा, झारखंड, पश्चिमी यूपी, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.
Also Read: कैंद्रीय कर्मियों की सैलरी में होगी बढ़ोत्तरी, डीए के साथ बढ़ा फिटमेंट फैक्टर तो 8k का होगा इज़ाफा