दिल्ली मेट्रो एरोसिटी मेट्रो स्टेशन पर बनाएगी फेज-4 का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म

0

दिल्ली मेट्रो अपनी खास सुविधाओं के लिए दुनियाभर में मशहूर है। इस पहचान को बनाए रखने के लिए दिल्ली मेट्रो अपने रेलवे लाईन के विस्तार के लिए लगातार नए-नए फॉर्मुले अपना रही है। एरोसिटी- तुगलकाबाद सिलवर लाइन कॉरिडोर के एरोसिटी मेट्रो स्टेशन पर फेज 4 का सबसे लंबा प्लेटफार्म होगा। अधिकारिक बयान में कहा गया कि इस प्लेटफार्म की लंबाई 289 मीटर होगी। आमतौर पर फेज 4 के अंडरग्राउंड मेट्रो की लंबाई 225 मीटर के करीब है।

अब तक का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म

मेट्रो रेलवे के कार्यकारी अध्यक्ष अनुज दयाल ने जानकारी दी है कि सिल्वर लाईन मेट्रो के तुगलकाबाद एरोसिटी का प्लेटफॉर्म अब तक का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है। इसकी व्यापक लंबाई को यात्री यातायात को समायोजित करने के लिए सावधानवी से डिजाइन किया गया है। क्योंकि भविष्य में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, सिल्वर लाइन और गुरुग्राम, मानेसर और अलवर के लिए आरआरटीएस कॉरिडोर के बीच कनेक्टिविटी के साथ यह एक महत्वपूर्ण ट्रिपल इंटरतेंज सुविधा वाला स्टेशन होगा।

मिलेगी ट्रिपल इंटरचेंज की सुविधा

 

दिल्ली मेट्रो के इतने बड़े लंबे प्लेटफार्म को अनुमानित यात्री को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इतने बड़े प्लेटफार्म को डिजाइन करने का मुख्य कारण एयरपोर्ट लाइन, सिल्वर लाइन और आरआरटीएस कॉरिडोर से गुरुग्राम, मानेसर और अलवर के बीच कनेक्टिविटी देना है। इसी के साथ यह प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण ट्रिपल इंटरचेंज की सुविधा देगा।

यह टर्मिनल स्टेशन होगा

आधिकारिक बयान में कहा गया कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, सिल्वर लाइन और आरआरटीएस कॉरिडोर के बीच निर्वाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन 23 मीटर की गहराई में बनेगा। यह एक टर्मिनल स्टेशन होगा, जो फरीदाबाद के एनसीआर शहर से दक्षिण दिल्ली के साथ-साथ पश्चिमी दिल्ली और आईजीआई एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

हवाई अड्डा तक पहुंचने में होगी आसानी

बता दें, दिल्ली मेट्रो ने इस स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस मेट्रो स्टेशन पर तीन एंट्री और एक्जिट प्वॉइंट्स बनाए जाएंगे। इसका एक प्वॉइंट्स एरोसिटी के बिजनेस हब से कनेक्ट होगा तो अन्य दो एंट्री और एक्जिट प्वॉइंट्स को NH-8 और पास के इलाके महिपालपुर को पैदल यात्री सबवे के माध्यम से जोड़ेगी। जिससे हवाई अड्डा तक  पहुंचने में आसानी होगी।

 

Also Read : ‘आदिपुरुष’ को बैन करने की मांग, धार्मिक ग्रंथ को अपमानित कर रही फिल्म

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More