1365 रुपये में कीजिए दिल्ली-लेह का सुहाना सफर
अगर आप इन गर्मियों में जम्मू-कश्मीर में स्थित लेह की खूबसूरत वादियों में अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने मनाली के रास्ते दिल्ली से लेह जाने और आने की बस सेवा फिर से शुरू करने जा रहा है। यह मार्ग अक्टूबर से मई-जून तक भारी बर्फबारी की वजह से बाधित रहता है। इस वजह से इन महीनों में यह बस सेवा भी बंद कर दी जाती है।
एक जुलाई से होगी शुरू
एचआरटीसी के अधिकारी के कहा कि अगले महीने एक जुलाई से मनाली के रास्ते दिल्ली से लेह की बस सेवा फिर से शुरु की जाएगी। यह बस वाया मनाली होकर लेह जाएगी। दिल्ली से लेह सड़क मार्ग की 1,050 किलोमीटर की यह दूरी बस द्वारा 33 घण्टे में तय किया जा सकेगा। लेह तक का यह मार्ग चार पहाड़ी रास्तों से होकर गुजरता है। इसलिए यह सफर जाने वालों के लिए एक यादगार यात्रा बन जाता है।
1365 रुपये होगा किराया
एचपीटीडीसी ने हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के मद्देनजर यह लक्जरी बस सेवा शुरू की है। इस बस का एक ओर का किराया 1,365 रुपये रखा गया है। मुसाफिरों का कहना है कि बस जब इन वादियों से होकर गुजरती है, तो वे एक अलग ही रोमांच का अनुभव करते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।