Delhi Chunav 2025: केजरीवाल का जाट कार्ड, पीएम को लिखी चिट्ठी
Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव ऐलान के बाद अब केजरीवाल ने चुनाव को लेकर बड़ा दांव चल दिया है. केजरीवाल ने चुनाव से पहले दिल्ली में जाटों को सेंट्रल OBC में शामिल किए जाने को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने मोदी को चिट्ठी लिखकर केंद्र सरक़ार से जाट समुदाय को OBC की लिस्ट में शामिल किए जाने की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने सरक़ार पर जाटों को देखा देने का आरोप भी लगाया.
BJP ने दिया जाटों को धोखा …
बता दें कि, आज केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केंद्र की सरक़ार ने पिछले 10 सालों से जाटों को धोखा दिया है. दिल्ली के जाटों को दिल्ली के किसी भी अस्पताल, कालेज और स्कूलों में आरक्षण नहीं मिलता है. केंद्र की सरक़ार को केवल चुनाव के समय जाटों के आरक्षण की याद आती है.
BJP ने किया था 2015 में वादा…
केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि साल 2015 में सरक़ार ने जाटों के प्रतिनिधियों को बुलाकर बातचीत की थी और उनसे वादा किया गया था कि जो जाट दिल्ली में OBC लिस्ट में है उन्हें OBC से जोड़ा जाएगा. इससे उन्हें दिल्ली में मौजूदा समय में स्कूल और कालेजों में आरक्षण मिल सके.
ALSO READ : आईआईटी (बीएचयू) बना आईसीएमआर सहयोगी उत्कृष्टता केंद्र
2017 में गृहमंत्री ने भी की थी मीटिंग…
इतना ही नहीं केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि साल 2017 में गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी चुनाव से पहले बीरेंद्र सिंह के घर पर दिल्ली और जाट नेताओं की मीटिंग बुलाई और उनसे वादा किया कि स्टेट लिस्ट में जो OBC जातियां है उन्हें केंद्र की लिस्ट में जोड़ा जाएगा. वहीं, 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले प्रवेश वर्मा के घर पर मीटिंग हुई और कहा गया कि जो जातियां छूट गई हैं उन्हें जोड़ा जाएगा लेकिन चुनाव के बाद फिर भी उन्हें नहीं जोड़ा गया.
ALSO READ : घंटों का काम मिनटों में…7 मिनट में होंगे महाकुंभ के दर्शन…
दिल्ली में चुनाव AAP और BJP के बीच….
केजरीवाल ने आज प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और अब शिवसेना उद्धव ठाकरे का समर्थन मिल गया है. दिल्ली का विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है. इंडिया गठबंधन का नहीं है. जो आम आदमी पार्टी को समर्थन दे रहे हैं उनका बहुत-बहुत शुक्रिया