अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से कहा – I Love You
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप की शानदार जीत को भारत की जीत बताते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक नयी तरह की राजनीति का उभार हुआ है।
स्कूल, अस्पताल बनाने वाली और लगातार सस्ती बिजली देने वाली पार्टी को लोगों ने इनाम दिया है ।
राष्ट्रीय राजधानी में आप मुख्यालय में जश्न में डूबे समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को संक्षिप्त संबोधन में केजरीवाल ने कहा, ‘आई लव यू।’
ताजा रुझान के मुताबिक दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी 63 पर बढ़त बनाए हुए है जबकि भाजपा सात निर्वाचन क्षेत्रों में आगे है।
Delhi you have done it!!!
For the first time in the history of India, an election has been won on the basis of work. pic.twitter.com/aPGms4Myfn
— AAP (@AamAadmiParty) February 11, 2020
हनुमानजी से मांगा आशीर्वाद-
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘यह दिल्ली के लोगों की जीत है, जिन्होंने मुझे अपना बेटा माना… हनुमानजी ने मुझे आशीर्वाद दिया। भगवान मुझे दिल्ली के लोगों की सेवा करने की और ताकत दे। ’
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ‘काम की राजनीति’ का जन्म हुआ और आप की जीत समूचे देश की जीत है।
समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत माता की जय… इंकलाब जिंदाबाद।’
यह भी पढ़ें: जाने 5 साल में कितने अमीर हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल?
यह भी पढ़ें: यूपी की दलित पॉलिटिक्स में अब प्रियंका गांधी की एंट्री