दिल्ली चुनाव: शाहीन बाग के बूथों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, 500 मीटर तक लगी लाइन

0

दिल्ली चुनाव के केंद्र में रहा शाहीन बाग फिर चर्चाओं में है। इस बार यहां वोटरों की लाइन देखकर लोगों की आंखें फटीं रह जा रही हैं। यहां आधा ​किलोमीटर तक लंबी लाइनें वोट डालने वालों की लग रही हैं।

उत्साह देखने को मिला

पिछले करीब डेढ़ महीने से शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ धरने पर बैठे लोगों के बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिला। पूरी ओखला विधानसभा सीट और खासकर शाहीन बाग इलाके में शनिवार सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे।
सतर्कता बरतते हुए चुनाव आयोग ने यहां की पांच सीटों को संवेदनशील घोषित किया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद यहां के मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए मतदाताओं की भारी भीड़ दिख रही है। इन इलाकों में मतदाताओं की इतनी ज्यादा भीड़ है कि शाहीन पब्लिक स्कूल में खड़े मतदाताओं की करीब आधी किलोमीटर लंबी कतार लग गई। बाकी बूथों पर भी भारी संख्या में मतदाता नजर आ रहे हैं।

वृद्ध वोटरों की भी अच्छी-खासी संख्या

यहां भारी संख्या में महिला और पुरुष मतादाता वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं। इनके अलावा यहां वृद्ध वोटरों की भी अच्छी-खासी संख्या है। मालूम हो कि शाहीन बाग इलाका ओखला विधानसभा क्षेत्र के अंदर आता है। यहां पिछले 15 दिसंबर से भारी संख्या में लोग नागरिकता कानून, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में बैठे हुए हैं।

15 दिसंबर से यहां की सड़कें जाम

15 दिसंबर से यहां की सड़कें जाम हैं। लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। पिछले दिनों यहां गोलीबारी की घटना हो गई थी, जिसके बाद माहौल और भी ज्यादा गंभीर हो गया था। ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने अमानतुल्ला खान, भारतीय जनता पार्टी ने ब्रह्म सिंह और कांग्रेस ने परवेज हाशमी को उतारा है।

शाहीन बाग का मुद्दा छाया रहा

पूरे चुनाव प्रचार के दौरान शाहीन बाग का मुद्दा छाया रहा। वहीं, जामिया हिंसा ने दिल्ली चुनाव प्रचार में जमकर उछला।  शाहीन बाग के मुद्दे को खूब जोर-शोर से उठाया गया और सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More