दिल्ली चुनाव : EC का BJP उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर बैन
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा 48 घंटे तक प्रचार नहीं कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने एक विवादित ट्वीट की वजह से यह रोक लगाई है।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर शाहीन बाग के सीएए विरोध स्थल को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहा था। इसके अलावा बीजेपी उम्मीदवार ने अपने आठ फरवरी के एक ट्वीट में कहा था कि आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सड़कों पर ‘हिंदुस्तान और पाकिस्तान’ का मुकाबला होगा।
इस मामले में कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस को कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था।
इससे पहले चुनाव आयोग ने गुरुवार को कपिल मिश्रा को नोटिस भेजा था। चुनाव अयोग की ओर से ट्विटर को कपिल मिश्रा का विवादित ट्वीट हटाने के निर्देश भी दिए गए थे। इसके बाद ट्विटर ने उनका ट्वीट डिलीट कर दिया था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: जानें कितने SC और महिला उम्मीदवारों को BJP ने दिया टिकट
यह भी पढ़ें: UP की जनता को बड़ा झटका, फिर महंगी हुई बिजली