Delhi Election 2025: अब बजेगा दिल्ली चुनाव का बिगुल, चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस आज

0

Delhi Vidhansabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का आज एलान होने जा रहा है. चुनाव आयोग आज दिल्ली चुनाव को लेकर दोपहर दो बजे प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में एक ही चरण में चुनाव संपन्न हो सकते हैं. कयास लगाया जा रहा है कि चुनाव आयोग आज के प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव तारीखों का एलान कर सकता है.

दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला…

बता दें कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां AAP, BJP और कांग्रेस में टक्कर है. बता दे कि जहां AAP लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में जुटी है वहीं, 30 साल से वनवास काट रही BJP भी सत्ता में आने के दावे कर रही है. अगर कांग्रेस की बात करें तो दो बार के विधानसभा चुनाव में उसका खाता भी नहीं खुला है लेकिन इस बार वह अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए जद्दोजहद कर रही है.

दिल्ली चुनाव के मुद्दे…

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी फ्री की योजना महिला सम्मान के जरिए महिला वोटरों को जहां साधने की कोशिश कर रही है वहीं, भाजपा ने भ्रष्टाचार और केजरीवाल के शीशमहल को बड़ा मुद्दा बना रखा है. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की बात करें तो वह भाजपा और आम आदमी पार्टी पर निशाना साध शीला दीक्षित की विरासत पर खेलने की कवायद कर रही है.

Also Read : नेपाल में 7.1 त्रीवता का भूकंप, इन जगहों में भी महसूस किये गए झटके…

दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीटें…

बता दें कि अभी तक आम आदमी पार्टी ने 70 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने तीन लिस्ट जारी की है जबकि भाजपा ने अपने 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें सबसे ज्यादा कालकाजी की विधानसभा सीट बनी हुई है. कई दूसरे सीटों पर बदले समीकरण के चलते इस सीट पर मुकाबला कड़ा हो गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More