Delhi : लोकसभा चुनाव में नए समीकरण के साथ मैदान उतरेंगे दिल्ली कांग्रेस
लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर अब दिल्ली कांग्रेस की ओर से मंथन शुरू हो गया है. दिल्ली के नए प्रभारी नियुक्त किए गए दीपक बाबरिया की ओर से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, पूर्व विधायकों और सांसदों और राजधानी के विजयी प्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन बैठक की गई. मिली जानकारी के मुताबिक, 2024 के लिए दिल्ली कांग्रेस का लक्ष्य साफ है कि आने वाले 2024 के लिए राजधानी में पुराने जन प्रतिनिधियों के अनुभव के बूते संगठन को मजबूत कर नए सिरे से मैदान में उतारा जाए.
बैठक 7 जुलाई तक चलेगी…
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में 5 जुलाई से शुरू हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान दीपक बाबरिया ने हर कांग्रेस नेता से वन-टू-वन मुलाकात की और उनके क्षेत्र में संगठन की मौजूदा स्थिति की विधिवत जानकारी ली. आज हुई बैठक में पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर बैठक हुई. सभी सातों लोकसभा सीटों के लिए यह बैठक 7 जुलाई तक चलेगी, जिसमें दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया सभी लोकसभा क्षेत्रों के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे.
पहली चुनौती आपसी कलह को दूर करना है…
विधानसभा चुनाव से लेकर पिछले एमसीडी चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए नए पदाधिकारियों के सामने बड़ी चुनौती संगठन में चल रही अंदरूनी कलह को दूर कर संगठन को 2024 के लिए नए सिरे से तैयार करने की होगी. इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की दोनों प्रमुख पार्टियों के खिलाफ मजबूत रणनीति के साथ उतरेंगे. और इसीलिए दिल्ली कांग्रेस की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. अब देखना होगा कि 7 जुलाई तक होने वाले चुनाव के लिए दिल्ली कांग्रेस क्या रणनीति तैयार करती है.
Also Read: HDFC के पूर्व चेयरमैन का 1978 में मिला ऑफर लेटर वायरल, दीपक पारेख की पहली सैलरी देख उड़ जाएंगे होश